22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक्टर से दबकर किशोर की मौत

दाउदपुर(मांझी) : थाना क्षेत्र के बगोइया गांव में शुक्रवार को ट्रैक्टर से दबकर एक 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया. देखते ही देखते परिजनों में चीख चीत्कार मच गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार बगोइया निवासी रविंद्र शर्मा का पुत्र मुकेश कुमार अपने गांव ही के ट्रेक्टर […]

दाउदपुर(मांझी) : थाना क्षेत्र के बगोइया गांव में शुक्रवार को ट्रैक्टर से दबकर एक 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया. देखते ही देखते परिजनों में चीख चीत्कार मच गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार बगोइया निवासी रविंद्र शर्मा का पुत्र मुकेश कुमार अपने गांव ही के ट्रेक्टर पर बैठकर जा रहा था. तभी ट्रैक्टर के चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने से गिर गया और गिरते ही किशोर रोटरी हर के चपेट में आ कर गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में लोगों ने इलाज के लिए एकमा स्वास्थ्य केंद्र पर ले जा रहे थे.
तभी घायल किशोर ने रास्ते में दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद ट्रेक्टर चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया. इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. बताया जाता है कि रविंद्र शर्मा एक गरीब परिवार से है. जिसके दो पुत्र तीन पुत्री है. पांच पुत्रों में सबसे छोटा पुत्र मुकेश था. रविंद्र स्वयं विकलांग होते हुए भी परिवार का भरण पोषण के लिए दिनभर मजदूरी करता है. घटना के बाद घर में दादा रामप्रसाद शर्मा पोता के मौत से आहात हो कर बार बार बेसुध हो रहे थे. पुत्र वियोग में क्षण क्षण मां मीणा बेसुध हो रही थी. मालूम हो कि बगोइया गांव के रविन्द्र शर्मा की पत्नी मीणा देवी ने अपने पुत्र के दीर्घायू के कामना लिए जिउतिया व्रत किया था. लेकिन ट्रैक्टर दुर्घटना के दौरान व्रत पुत्र के लिए आयु कवच नहीं बन सका.
बार-बार माता मीणा देवी जिउतिया गोसाई को कोस रही थी. घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत के मुखिया अशोक सिंह पहुंच पीड़ित परिजनों का ढाढ़स बंधाया तथा मुखिया ने पीड़ित परिवार को कबीर अंत्येष्टि का राशि दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें