22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

17 किमी बॉर्डर इलाके में एक चेकपोस्ट

मांझी : शराब बंदी कानून को सफल बनाने के लिए मांझी में न तो उत्पाद विभाग के पास पर्याप्त कर्मी हैं और न ही मांझी थाने में पर्याप्त पुलिस कर्मी ही हैं. 17 किलोमीटर की लंबाई वाले बॉर्डर की घेरा बंदी कर जांच करने के लिए प्रशासन के पास संसाधन की कमी है. अवैध शराब […]

मांझी : शराब बंदी कानून को सफल बनाने के लिए मांझी में न तो उत्पाद विभाग के पास पर्याप्त कर्मी हैं और न ही मांझी थाने में पर्याप्त पुलिस कर्मी ही हैं. 17 किलोमीटर की लंबाई वाले बॉर्डर की घेरा बंदी कर जांच करने के लिए प्रशासन के पास संसाधन की कमी है. अवैध शराब कारोबारी नदी के रास्ते का उपयोग कर रहे है. मझनपुर से लेकर जइ छपरा तक बॉर्डर इलाका में शराब कारोबारी सरयू नदी के रास्ते अासानी से शराब लेकर उत्तर प्रदेश से बिहार में आ जाते है.
उतर प्रदेश से नाव से बॉर्डर इलाके का स्थान बदलकर अपना कारोबार चला रहे है. शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन करने के लिए मांझी में एक चेक पोस्ट उत्पाद विभाग की ओर से बनाया गया है. जय प्रभा सेतु पर उत्पाद विभाग का चेक पोस्ट तो बना लेकिन कर्मियों के कमी के कारण उत्तरप्रदेश से आने वाले वाहनों की समुचित जांच नही हो रही है. पोस्ट पर पर्याप्त पुलिस व पदाधिकारी नहीं होने से वाहनों की जांच नहीं हो पाती है. सिर्फ होमगार्ड के जवान ही पोस्ट पर रहते है. वही भी प्राय: गायब रहते है. जिससे जांच नहीं हो पाती है. इसका फायदा उत्तर प्रदेश से बिहार में शराब लेकर आनेवाले कारोबारी उठा रहे है.
सरयू नदी के रास्ते हो रहा है अवैध शराब का धंधा : मझनपुर से जई छपरा तक बॉडर इलाके में दर्जनों स्थान पर प्रति दिन जगह बदल कर शराब कारोबारी उत्तर प्रदेश से शराब लेकर बिहार में प्रवेश कर रहे है. उत्तरप्रदेश से नाव पर लादकर नदी पार किया जाता है. इसके लिए प्रतिदिन नया-नया तरीका अपना कर कारोबारी अपना धंधा चलाने मे सफल हो रहे है. शाम होते ही शुरू हो जाता है धंधा.
फुलवरिया,डुमाइगढ़,घोरहट, डुमरी,मटियार,जई छपरा आदि स्थानों पर शाम होते ही नाव से अवैध शराब आना शुरू हो जाता है. यह धंधा देर रात तक चलता रहता है. नाव से नदी पार करने के बाद कारोबारी शराब को जिले के विभिन्न स्थानों पर वाहनों से पहुंचाते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें