छपरा : व्यवहार न्यायालय परिसर में हुए बम ब्लास्ट मामले में अभियुक्त खुशबू कुमारी को गुरुवार को पहली बार कोर्ट में पेश किया गया और न्यायालय के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. साथ ही उसे हिरासत में ही सदर अस्पताल में उपचार के लिए भरती कराया गया. कोर्ट ने खुशबू को उपचार के लिए अस्पताल में भरती कराने की अनुमति दे दी है.
खुशबू को घायल अवस्था में स्ट्रेचर पर सुला कर पेशी के लिए लाया गया था इस दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे. करीब 25 की संख्या में पुलिसकर्मियों को नियुक्त किया गया था. व्यवहार न्यायालय परिसर में 18 अप्रैल को बम ब्लास्ट की घटना हुई थी. खुशबू कुमारी जेल में बंद अपराधी अरुण कुमार को बम ब्लास्ट कर उड़ाने के लिए लायी थी लेकिन उसके पर्स में ही बम ब्लास्ट हो गया जिसमें वह खुद शिकार हो गयी थी. इस घटना के बाद घायल खुशबू कुमारी को पीएमसीएच पटना में उपचार के लिए भरती कराया गया था. बम ब्लास्ट मामले में दो प्राथमिकी दर्ज है.