छपरा (सारण) : जिले के दो स्थानों से अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर पत्रकार तथा दवा विक्रय प्रतिनिधि की मोटरसाइकिल सोमवार की रात लूट ली. पहली घटना छपरा-मांझी पथ पर पीएन सिंह कॉलेज के पास हुई. छपरा से अपने घर लौट रहे दवा विक्रय प्रतिनिधि मो. क्यामूद्दीन तथा चांद बाबू को चाकू मारकर अज्ञात अपराधियों ने मोटरसाइकिल लूट लिया.
घायल दवा विक्रय प्रतिनिधि भागते हुए ब्रह्मपुर पुल के पास पहुंचा. जहां से स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को सदर अस्पताल में भिजवाया. दूसरी घटना छपरा-गड़खा पथ पर हुई. छपरा से अपने घर वापस लौट रहे पत्रकार को हथियार का भय दिखाकर अज्ञात अपराधियों ने बाइक तथा मोबाइल लूट लिया. दोनों घटनाओं की प्राथमिकी भगवान बाजार तथा गड़खा थाने में दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पत्रकार नागमणि प्रसाद देर शाम अपने छपरा कार्यालय से अवतार नगर थाना क्षेत्र के रामगढ़ा गांव लौट रहे थे. इसी दौरान यह घटना हुई. छपरा-मांझी पथ पर पीएन सिंह कॉलेज के पास लूट के शिकार दवा विक्रय प्रतिनिधि मांझी थाना क्षेत्र के मियां पट्टी गांव के निवासी है. मो. क्यामुद्दीन अपने साथी चांद बाबू के साथ घर लौट रहे थे, तभी पहले से घात लगाये अपराधियों ने दोनों को घेर लिया और लूटपाट की.