छपरा : जम्मु कश्मीर के उड़ी में पाकिस्तान की ओर से सुनियोजित षड्यंत्र कर किये गये आतंकी हमले के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जिला इकाई ने मंगलवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ एवं सेना प्रमुख शहिल शरीफ का पुतला दहन किया.
Advertisement
अभाविप ने फूंका पाक पीएम नवाज का पुतला
छपरा : जम्मु कश्मीर के उड़ी में पाकिस्तान की ओर से सुनियोजित षड्यंत्र कर किये गये आतंकी हमले के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जिला इकाई ने मंगलवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ एवं सेना प्रमुख शहिल शरीफ का पुतला दहन किया. नगर कोषाध्यक्ष प्रतीक कुमार के नेतृत्व में एवीबीपी के कार्यकर्ताओं ने […]
नगर कोषाध्यक्ष प्रतीक कुमार के नेतृत्व में एवीबीपी के कार्यकर्ताओं ने नारे लगाते हुए पुतलों के साथ विरोध मार्च निकाला. मार्च थाना चौक, समाहरणालय पथ होते हुए नगरपालिका चौक पहुंचा.
पूतलों को फूंकने के बाद सभा का आयोजन किया गया. जिसे संबोधित करते हुए नगर मंत्री वंशीधर कुमार ने कड़े शब्दों में कहा कि यदि जंग छीड़ी तो पाकिस्तान का नामो निशान मिट जायेगा. छात्रों ने अपना विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि भारत के वीर जवानों की कुरबानी को व्यर्थ जाने नहीं दिया जायेगा. मौके पर चंदन सिंह, आकाश कुमार, अखिलेश मांझी, प्रिंस सिंह, छोटेलाल, उत्तम कुमार,मनीष कुमार, विशाल, अंकित, अमन, छोटू, दीपक, विकास आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement