परसा : प्रखंड के शोभेपुर पंचायत के दर्जनों गांवों को छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 102 और दिघवारा-पानापुर एसएच 77 से जोड़ने वाली सड़क निर्माण में बरियारपुर महादलित बस्ती में सड़क निर्माण नहीं कराया गया है, जिससे स्थानीय महादलित बस्ती के ग्रामीणों में मायूसी है.
Advertisement
सड़क निर्माण नहीं होने से लोगों में मायूसी
परसा : प्रखंड के शोभेपुर पंचायत के दर्जनों गांवों को छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 102 और दिघवारा-पानापुर एसएच 77 से जोड़ने वाली सड़क निर्माण में बरियारपुर महादलित बस्ती में सड़क निर्माण नहीं कराया गया है, जिससे स्थानीय महादलित बस्ती के ग्रामीणों में मायूसी है. अधूरे सड़क पर थोड़ी बरसात में ही जलजमाव और कीचड़ हो जाता है. […]
अधूरे सड़क पर थोड़ी बरसात में ही जलजमाव और कीचड़ हो जाता है. जिससे सड़क से आने-जाने वाले यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ती है. सड़क पर जल जमाव और कीचड़ से सबसे ज्यादा परेशानी स्थानीय महादलित बस्ती के ग्रामीणों को भुगतना पड़ता है. घर से निकलते ही जलजमाव और कीचड़ का सामना करना पड़ता है. जल जमाव और कीचड़ से सड़क से गुजरने वाली बाइक और साईकिल कीचड़ का शिकार बन जाते है.
सड़क निर्माण में संवेदक पर लगाया भेदभाव का आरोप : शोभेपुर पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया इंदु देवी पति राकेश कुमार राम सरपंच सुशीला देवी पति जगदीश राम, उप सरपंच कमलेश कुमार शर्मा, दीपक कुमार राम आदि ने बताया कि एनएच 102 से चांदचक से कट कर अरना बरियारपुर लोक नाथ पुर सिरिसिया भीम बांध होते हुऐ पचरूखी बाजार पर एस एच को जोड़ने वाली सड़क निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा बरियारपुर महादलित बस्ती सरपंच सुशीला देवी के घर के समीप से दलित बस्ती तक सड़क का निर्माण नहीं कराया गया.
वहीं स्थानीय महादलित बस्ती के ग्रामीणों ने संवेदक द्वारा सड़क निर्माण में बरती गयी लापरवाही और भेदभाव के विरोध में आनेवाले दिनों में सड़क पर उतरने की योजना बनायी जा रही है. सरपंच पति जगदीश राम ने कहा कि एक पखवारे में सड़क निर्माण में संवेदक द्वारा बरती गयी लापरवाही को जांच कर अधूरे सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं कराया गया तो बाध्य होकर महादलित परिवार न्याय के लिए सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होने की चेतावनी दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement