डोरीगंज (छपरा) : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मेथवलिया गांव के सामने पटना से रिजर्व आ रही एक स्कॉर्पियों गाड़ी को हथियार के बल पर अपराधियों ने लुट लिया. इस संबंध मे वैशाली जिला के गोरौल थाना क्षेत्र के बासदेव निवासी गाड़ी मालिक लगनदेव यादव ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना रविवार रात्री 9.30 की बतायी जा रही है. जब बीआर01पीएफ 7837 नंबर की स्कॉर्पियो पटना से रिजर्व चनचौरा छपरा के लिए जा रही थी जैसे ही गाड़ी मेथवलिया गांव के सामने पहुची बाईक सवार अपराधियो ने स्कॉर्पियो को रुकवाकर हथियार के बल पर चालक एवं पैसेंजर को नीचे उतरवा गाड़ी लेकर चलते बने.
वहीं इस घटना के बाद चालक स्थानीय थाने पहुंच पुलिस को इसकी जानकारी दी. सुचना पर त्वरित कार्यवाई करते हुए स्थानीय पुलिस ने धटना स्थल पर पहुंच छानबीन शुरू की. जिस क्रम मे घटना से महज आधे किलोमीटर की दूरी पर मेथवलिया पोखरा के पास स्कॉर्पियो लावारिस अवस्था मे खड़ी पाया गया. जिसे जब्त कर पुलिस थाने लायी. थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि स्कॉर्पियो बरामद हो गयी है. अपराधियो की पहचान की जा रही है.
अपराधियो द्वारा स्कॉर्पियो लुट कर घटना स्थल से आधा किलोमीटर दुर ही छोड़ कर भाग जाना इस लुट कांड मे संदेह उत्पन्न करता है. आखिर इस लुट के पीछे अपराधियो की क्या योजना रही होगी और किस कारण से उनलोगो को गाड़ी छोड़ने को मजबुर होना पड़ा इसके पीछे की कोई दूसरी कहानी तो नही.