19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आतंकी हमले के विरोध में निकाला कैंडल मार्च

छपरा : कश्मीर के उरी में भारतीय सेना के कैम्प पर हुए अंातकी हमले के खिलाफ मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई ने कैंडल मार्च निकाल कर घटना में शहीद हुए 17 जवानों के प्रति श्रदांजलि अर्पित किया़ मार्च का नेतृत्व करते हूुए जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद ने इस मामले को पाकिस्तान की कायराना […]

छपरा : कश्मीर के उरी में भारतीय सेना के कैम्प पर हुए अंातकी हमले के खिलाफ मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई ने कैंडल मार्च निकाल कर घटना में शहीद हुए 17 जवानों के प्रति श्रदांजलि अर्पित किया़

मार्च का नेतृत्व करते हूुए जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद ने इस मामले को पाकिस्तान की कायराना हरकत करार देते हुए कहा कि सोए हुए जवानों पर छुप कर हमला किया गया उन्होने भारत सरकार से पाकिस्तान सरकार के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की़ विधायक डा0 सी एन गुप्ता ने हमले की तीव्र निन्दा करते हुए शहीद जवानों के प्रति श्रद्वांजलि अर्पित की. गंगा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अशोक सिंह ने पाकिस्तान आतंकवाद का संरक्षक बन भारत को बार बार उकसा रहा है उसे इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा.
मार्च में वंशीघर तिवारी, राजेश फैशन, जेपी वर्मा, आर टी आई मंच के डा0 धीरज सिंह आदि शामिल थे वहीं बजरंग दल के साहेबगंज स्थित कार्यालय से पाकिस्तानी झंडे को सड़क पर घसीटते हुए नगरपालिका चौक पंहुचा जहां पाकिस्तानी झंडे को जला कर विरोध प्रदर्शन किया गया़ प्रांत संयोजक राहुल मेहता ने कहा कि भारत इण्डस वार ट्रीटी समझौते को तोड़कर पाकिस्तान का पानी बंद कर दें इससे आतंकी पाकिस्तान को न सिर्फ झुकाया जा सकता है बल्कि आतंकियों को सरक्षरण व प्रशिक्षण शिविर बंद करना पडे़गा़
विश्व हिन्दु परिषद् के जिलाध्यक्ष डा0 अश्वनी कुमार गुप्त ने कहा कि समय आ गया है कि पाकिस्तान को पुन: टुकड़े किया जाए़ मार्च में धनंजय कुमार, राजू सिंह आदि शामिल थे । वहीं दुसरी तरफ छात्र राजद के जिलाध्यक्ष प्रिंस कुमार के नेतृत्व में शहीदों के बलिदान पर कैण्डल मार्च निकाल कर संवेदना व्यक्त किया़ मौके पर प्रदीप कुमार चौरसिया, अविनाश, गोलू कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें