छपरा (सारण) : शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के श्यामचक मुहल्ले के दो घरों से अज्ञात चोरों ने शुक्रवार की रात आभूषण समेत करीब ढाई लाख रुपये मूल्य की संपत्ति की चोरी कर लिया. घटना की जानकारी घरवालों को सुबह में हुई. चोरों ने चोरी किये बॉक्स तोड़कर उसमें से सामान निकालने के बाद रेलवे लाइन के बगल में फेंक दिया.
दशरथ राय के घर से करीब तीन हजार नकद, ढाई लाख रुपये मूल्य के आभूषण की चोरी की गयी है. उसी मुहल्ले के नारायण राय के घर से डेढ़ हजार रुपये नकद की चोरी की गयी है. चोरी की घटना की सूचना पर भगवान बाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की. दशरथ राय ने बताया कि पड़ोस में एक श्राद्धकर्म था जिसमें देर रात तक सभी लोग जगे थे. घर के सभी लोग जब सो गये तो, घर के पीछे से चोरों ने प्रवेश किया और जिस कमरे में घर के लोग सो रहे थे,
उसे दरवाजा को बाहर से बंद कर दिया. दशरथ राय की पुत्री आयी थी, उसी का आभूषण बगल के कमरे में था. चोर घर से बॉक्स उठाकर बाहर रेलवे लाइन के किनारे ले गये और तोड़कर उसमें रखे आभूषण निकाल लिया तथा बॉक्स को फेंक दिया. सुबह में शौच करने गये लोगों को टूटा हुआ बॉक्स फेंका पाया. वहां नये-पुराने कपड़े भी बिखरे पड़े मिले.
नारायण राय के घर में चोरों को डेढ़ हजार रुपये ही हाथ लगा. उनके दोनों कमरे बंद मिले. बाहर बरामदे में टंगे पैंट की जेब में रखे रुपये चोर लेकर चलते बने. थानाध्यक्ष महेश प्रसाद यादव ने बताया कि चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और इसकी जांच की जा रही है. जल्द ही चोरों का पता लगा लिया जायेगा.