22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

21 सड़कों की नहीं हुई तीन वर्षों से मरम्मत

समस्या. सड़कों की स्थिति हुई खस्ता मुख्यालय को जोड़ने वाली इन सड़कों के मरम्मत एवं निर्माण नहीं होने से राहगीरों को होती है परेशानी छपरा (सदर) : एक तो समय पर सड़क की मरम्मत नहीं की वहीं जब पथ निर्माण विभाग ने कार्रवाई की तो संवेदक ने कानूनी पेंच में डाल कर जिले की 21 […]

समस्या. सड़कों की स्थिति हुई खस्ता

मुख्यालय को जोड़ने वाली इन सड़कों के मरम्मत एवं निर्माण नहीं होने से राहगीरों को होती है परेशानी
छपरा (सदर) : एक तो समय पर सड़क की मरम्मत नहीं की वहीं जब पथ निर्माण विभाग ने कार्रवाई की तो संवेदक ने कानूनी पेंच में डाल कर जिले की 21 सड़कों के निर्माण व मरम्मत कार्य पर ही रोक लगवा दी है. मामला पथ निर्माण विभाग छपरा के अधीन पड़ने वाली 21 सड़कों का है. जिसे वर्ष 2013 में ओपीआरएमसी मेंटेंस पॉलीसी के तहत रोड को पैकेज बनाकर मेंटेनेंस के लिए टेंडर किया. जिसमें वित्ति वर्ष 2013-14 में 5 वर्ष के लिए मेंटेनेंस का जिम्मा साज इंफ्रॉकॉन प्रोजेक्ट इंडिया लिमिटेड को दिया गया.
परंतु, संबंधित संवेदक ने शर्त के अनुसार जब मेंटेंनेंस कार्य नहीं किया तो पथ निर्माण विभाग ने संवेदक को डिफॉल्टर घोषित करते हुए सिक्यूरीटी राशि जब्त कर ली. इसके बाद कंपनी ने इस मामले में हाई कोर्ट में मामला दर्ज कर दिया. जिसके बाद सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने इन सड़कों के निर्माण एवं मरम्मत के लिए किसी प्रकार के टेंडर कार्य पर रोक लगा दिया है. जिससे विगत तीन वर्षों में छपरा मुख्यालय से दूसरे जिला एवं अनुमंडल मुख्यालय को जोड़ने वाली दो सौ किलोमीटर लंबी इन सड़कों की मरम्मति व निर्माण कार्य नहीं होने के कारण ये सड़कें गड्ढे में तब्दील हो गयी है. इन सड़कों में विगत तीन वर्षों में मरम्मति के अभाव में इतने बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं.
आखिर राहगीर जहां परेशानियों को झेलने के लिए विवश है तो विभाग के पदाधिकारी चाहकर भी कुछ करने में अपने को असमर्थ पा रहे है.
पथ निर्माण विभाग ने जब कार्रवाई की तो संवेदक ने उच्च न्यायालय में जाकर मामले में फंसाया पेच
विभिन्न प्रखंडों एवं जिला मुख्यालय को जोड़ती हैं ये सड़के
सड़कों की मरम्मत नहीं होने से लोगों को हो रही परेशानी
खैरा-मढ़ौरा मार्ग का निर्माण भी रुका
पथ निर्माण विभाग द्वारा खैरा से गड़खा के बीच कुल 19 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए वर्ष 2015 में निविदा निकाली गयी. कार्यपालक अभियंता राजकुमार बताते हैं कि संवेदक द्वारा संबंधित निविदा निकालने पर आपत्ति जताते हुए कोर्ट में इसकी जानकारी दी गयी. जिसके बाद इस मार्ग में दूसरी बार भी सड़क निर्माण का मामला खटाई में पड़ा है जब तक कोर्ट का फैसला नहीं आ जाता तब तक इन सड़कों की तसवीर बदलने की उम्मीद नहीं दिखती.
हालांकि उनका कहना है कि शीघ्र ही इस मामले में न्यायालय से फैसला आने वाला है जिससे पूरी स्थिति स्पष्ट हो जायेगा तथा इन सड़कों पर काम शुरू हो जायेगा.
मरम्मत के लिए 37 करोड़ का हुआ था टेंडर
वित्तीय वर्ष 13-14 में ओपीआरएमसी के तहत मेंटेंनेंस पॉलीसी के तहत 21 सड़कों के निर्माण के लिए विभाग के द्वारा टेंडर किया गया था जिनकी लंबाई लगभग दो सौ किलोमीटर है. इन मार्गों में छपरा-मांझी, दरौली-गुठनी रोड में 17.7 किलोमीटर, चैनवा-चैनपुर रोडल 6.4 किलोमीटर, सिकटिया-पैगम्बरपुर रोड 15.24 किलोमीटर, पुछड़ी-हड़खपुरा रोड 3 किलोमीटर, अशोक नगर-सकडी रोड 1.3 किलोमीटर, छपरा शहर के नगरपालिका चौक से नेवाजी टोला चौक की सड़क, 3.6 किलोमीटर,
छपरा शहर से भिखारी ठाकुर चौक, 3.5 किलोमीटर, सोनपुर-दरिहारा-रेवाघाट रोड 21 किलोमीटर, हरिहरनाथ-पहलेजाघाट रोड 9 किलोमीटर, बनवार चौक पहलेजा घाट रोड तीन किलोमीटर, गड़खा-चिरांद रोड 11.2 किलोमीटर, इनई-बड़ा तेलपा रोड 10 किलोमीटर, ग्रहग्राह चौक से पीडब्लूडी रोड 3.2 किलोमीटर, बरबट्टा से पीएनबी रोड 3.1 किलोमीटर, खैरा-अख्तियारपुर रोड 9.6 किलोमीटर, मानपुर-गड़खा रोड 18 किलोमीटर, छपरा-मढौरा रोड छपरा शहर के प्रारंभ में 1 किलोमीटर तथा खैरा से मढ़ौरा तक कुल 18.648 किलोमीटर, शीतलपुर-परसा-सोनहों रोड 15 किलोमीटर, छपरा-सोनपुर रोड में अलग-अलग स्थानों पर कुल 8 किलोमीटर सड़क का कार्य शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें