28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक महीने से ठप है बीएसएनएल की संचार सेवा

परसा : भारत दूर संचार निगम के तहत संचालित प्रखंड मुख्यालय में स्थापित बीएसएनएल का नेटवर्क गत एक माह से बाधित हो गया है. जिससे मोबाइल, ब्रॉडबैंड, बेसिक फोन पूर्ण रूप से बंद पड़ा है. निजी उपभोक्ताओं को परेशानी तो कम तो ज्यादा सरकारी कर्मचारी पदाधिकारी और सरकारी दफ्तरों को परेशानी झेलनी पर रही है. […]

परसा : भारत दूर संचार निगम के तहत संचालित प्रखंड मुख्यालय में स्थापित बीएसएनएल का नेटवर्क गत एक माह से बाधित हो गया है. जिससे मोबाइल, ब्रॉडबैंड, बेसिक फोन पूर्ण रूप से बंद पड़ा है. निजी उपभोक्ताओं को परेशानी तो कम तो ज्यादा सरकारी कर्मचारी पदाधिकारी और सरकारी दफ्तरों को परेशानी झेलनी पर रही है.

सरकारी दफ्तरों के पदाधिकारी है परेशान : गत एक माह से दूर संचार के नेटवर्क बाधित होने से सरकारी दफ्तरों और निजी तौर पर उपयोग किये जाने वाले ब्रॉड बैंड व बेसिक फोन, मोबाइल का उपयोग बंद हो गया है, जिससे पदाधिकारी परेशान है. विकल्प के रूप में दूसरे कंपनी के महंगे दर में उपयोग कर आर्थिक क्षति का सामना करनी पर रहा है.
इस सरकारी दफ्तरों में होता है उपयोग : कर्मचारी भारत प्रसाद ने बताया कि ब्रॉंडबैंड और वाईफाई का उपयोग प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, डाक घर, सभी बैंक, गैस एजेंसी, थाना, सरकारी अस्पताल, पीएन कॉलेज, पशु चिकित्सालय, निबंधन कार्यालय, नगर पंचायत कार्यालय के अलावे निजी कई उपभोक्ता उपयोग करते है.
परसा बीडीओ ने भी की थी शिकायत : नेटवर्क की समस्या को लेकर हो रही परेशानी से ऊब चुके बीडीओ धर्म वीर कुमार ने दूरभाष पर सोनपुर एसडीओ दूरसंचार से शिकायत किया गया था. इसके बावजूद भी आज तक कोई सार्थक पहल नहीं की गयी. नेटवर्क समस्या से ब्रॉडबैंड, बेसिक फोन और मोबाइल का कार्य पूर्ण रूप से बाधित है
. जिससे सरकारी कार्यालय से कोई प्रतिवेदन भेजने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा. इस संबंध में बीएसएनएल के सोनपुर एसडीओ अभय कुमार सिंह ने बताया कि दिघवारा से शीतलपुर पट्टी पुल के बीच में ओफसी फाइबर केवल बाढ़ के पानी में डूब गया है. जिसके कारण नेटवर्क बाधित है. बीच समय में कुछ दिन नेटवर्क चालू था. आज कल में परसा से नेटवर्क की समस्या का समाधान हो जायेगा. इसके लिए कर्मचारी कार्य में जुट गये है.
सरकारी कार्यालयों में कार्य पर पड़ रहा है प्रतिकूल प्रभाव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें