छपरा (सारण) : सदर अस्पताल में महिला प्रसव कक्ष में मानक के अनुरूप गुणवत्ता युक्त आधुनिक सुविधाएं बहाल होगी. इसकी कवायद अस्पताल प्रशासन ने शुरू कर दी है. प्रसव कक्ष को सुव्यवस्थित किया जा रहा है और आइएसओ के मानदंडों के अनुरूप सुविधाओं तथा संसाधनों को सुसज्जित किया जा रहा है. प्रसव कक्ष में कार्यरत जीएनएम, एएनएम तथा ग्रेड ए नर्स एवं चिकित्सकों को अमानत व्यापक योजना के तहत प्रशिक्षण भी शुरू किया गया है.
Advertisement
सदर अस्पताल के महिला प्रसव कक्ष कॉम्प्लेक्स का निर्माण शुरू
छपरा (सारण) : सदर अस्पताल में महिला प्रसव कक्ष में मानक के अनुरूप गुणवत्ता युक्त आधुनिक सुविधाएं बहाल होगी. इसकी कवायद अस्पताल प्रशासन ने शुरू कर दी है. प्रसव कक्ष को सुव्यवस्थित किया जा रहा है और आइएसओ के मानदंडों के अनुरूप सुविधाओं तथा संसाधनों को सुसज्जित किया जा रहा है. प्रसव कक्ष में कार्यरत […]
चिकित्सा कर्मियों की कार्यक्षमता को विकसित करने के उद्देश्य से यह शुरू हुआ है. प्रसव कक्ष में बेड तथा अन्य उपकरणों की व्यवस्था बेहतर ढंग से की जा रही है. प्रसव कक्ष को मानक के अनुरूप बनाया जा रहा है. यहां प्रसव कक्ष कॉम्प्लेक्स पहले से
नहीं था. महिला अस्पताल में स्थित प्रसव कक्ष को नये सिरे से व्यवस्थित किया जा रहा है.
प्रसव कक्ष कॉम्प्लेक्स का हो रहा निर्माण : महिला अस्पताल में प्रसव कक्ष कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया जा रहा है. जिसमें प्रसव कक्ष, प्रतीक्षा कक्ष, चिकित्सक ड्यूटी कक्ष, जीएनएम-एएनएम कक्ष और न्यू बॉर्न केयर कॉर्नर वार्ड होगा.
सभी कक्ष एक दूसरे से इंटरकनेक्टेड कमरे रहेंगे. सभी कमरों के एक दूसरे से कनेक्टेड रहने से चिकित्सा कर्मियों को कार्य
करने में भी सहुलियत होगी
और मरीजों की देखभाल बेहतर तरीके से हो सकेगा.
इंटरकनेक्टेड होंगे यह कमरे : प्रसव कक्ष के यह कमरे आपस में इंटर कनेक्टेड होंगे और परचारिका कक्ष से विंदो के माध्यम से सभी जगह नगर रखा जा सकेगा. प्रसव कक्ष के ठीक बगल में ड्यूटी कक्ष होगा. ड्यूटी कक्ष के बगल में वार्ड और वार्ड से कक्ष में न्यू बॉर्न केयर कार्नर और प्रतीक्षा का प्रबंध किया जा रहा है.
मरीजों को मिलेगी मानक के अनुरूप सुविधा
अमानत व्यापक योजना शुरू
सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष में अमानत व्यापक योजना शुरू हो गया है. प्रमंडल का यह एक मात्र अस्पताल है जहां इस योजना के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है. यहां छपरा के अलावा सीवान तथा गोपालगंज के भी चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें छपरा के तीन, सीवान के दो और गोपालगंज के एक चिकित्सक को शामिल किया गया है. 6 माह तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में प्रतिदिन जीएनएम, एएनएम और ग्रेड एनर्स को शामिल किया जा रहा है. जबकि चिकित्सकों को सप्ताह में एक दिन प्रशिक्षण देने का प्रबंध किया गया है.
क्या कहते हैं अधिकारी
सदर अस्पताल के महिला अस्पतालों में रिमॉडलिंग कर प्रसव कक्ष कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया जा रहा है और मरीजों को मानक के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने की व्यवस्था किया जा रहा है. अमानत व्यापक योजना के तहत प्रशिक्षण शुरू हो गया है.
डॉ शंभूनाथ सिंह, उपाधीक्षक, सदर अस्प्ताल, छपरा
सदर अस्पताल में अमानत व्यापक योजना लागू कर दिया गया है. जिसके तहत यहां कार्यरत चिकित्सा कर्मियों को 6 माह तक प्रैक्टिकल ट्रेनिंग कराया जाना है. इससे कार्य की गुणवत्ता में व्यापक सुधार होगा. मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेगी.
डॉ नीला सिंह, महिला प्रभारी चिकित्सक,सदर अस्पताल,छपरा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement