Advertisement
तीन माह बीतने के बाद भी नहीं मिली किसानों को अनुदान राशि
बनियापुर. खरीफ महोत्सव के तीन माह बीतने के बाद भी अब तक श्रीविधि, हायब्रीड धान बीज, तनाव रोधी धान, मक्का कीट, जीरो टीलेज कीट सहित कई अन्य योजनाओं पर मिलने वाली अनुदान राशि किसानों को नहीं मिल पायी है. अनुदान वितरण में देरी को लेकर किसानों की नाराजगी बढ़ती जा रही है. रामदयाल राय, चन्द्रिका […]
बनियापुर. खरीफ महोत्सव के तीन माह बीतने के बाद भी अब तक श्रीविधि, हायब्रीड धान बीज, तनाव रोधी धान, मक्का कीट, जीरो टीलेज कीट सहित कई अन्य योजनाओं पर मिलने वाली अनुदान राशि किसानों को नहीं मिल पायी है. अनुदान वितरण में देरी को लेकर किसानों की नाराजगी बढ़ती जा रही है. रामदयाल राय, चन्द्रिका सिंह, राजबल्लम राय, राजदेव सिंह, महेश दूबे सहित दर्जनों किसानों ने बताया कि गत एक जून को किसान भवन में खरीफ महोत्सव के दौरान जानकारी दी गयी कि हाइब्रीड धान पर प्रति किलोग्राम 100 रुपये, मक्का कीट पर 1600 रुपये एवं अन्य योजनाओं पर भी निर्धारित अनुदान देय है.
कर्मियों की अनुशंसा पर किसानों ने प्रखंड के चिह्नित खाद-बीज दुकानदारों से बाजार मूल्य पर बीज एवं अन्य योजनाओं के तहत पूरा मूल्य चुका कर खरीदारी की. जिसके बाद बकायदा दुकान से वाउचर लेकर किसानों ने निर्देशानुसार संबंधित कर्मी के पास खाता नंबर एवं अन्य कागजात के साथ जमा कराये. मगर तीन माह बीतने के बाद भी अनुदान राशि किसानों के खाते में नहीं भेजी गयी. सुखाड़ की वजह से नमी की कमी को देखते हुए सरकार ने रबी फसल की बुआई से पूर्व सिंचाई के लिये प्रति एकड़ तीन सौ रुपये किसानों को अनुदान देने की घोषणा की. जिसके लिये प्रखंड स्तर पर राशि भी आवंटित की गयी.
मगर दस माह बीतने के बाद भी डीजल अनुदान राशि का वितरण नहीं हो सका है. अब जब एक बार फिर खरीफ फसलों की सिंचाई के लिये डीजल अनुदान किसानों को मुहैया कराने के लिये आवेदन जमा कराएं जा रहे है. ऐसे में पूर्व के अनुदान राशि का भुगतान नहीं होने और नया आवेदन जमा कराएं जाने से किसान अपने को ठगा महसूस कर रहे है. वही प्रखंड कृषि पदाधिकारी के बराबर मुख्यालय से गायब रहने को लेकर भी किसानों में रोष है. इस संबंध में जब बीएओ अशोक कुमार से संपर्क करने की कोशिश की गयी तो मोबाइल स्विच ऑफ होने के कारण संपर्क नहीं हो सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement