22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीआरएम ने जंकशन का किया निरीक्षण 12 सितंबर को होगा लाउंड्री का उद्घाटन

छपरा जंकशन पर यात्रियों को मिलेंगी उच्च गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं : डीआरएम छपरा (सारण) : यात्रियों को उच्च गुणवत्तायुक्त आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रति रेलवे प्रशासन पूरी तरह तत्पर है. उक्त बातें पूर्वोत्तर रेलवे मंडल के डीआरएम एसके कश्यप ने गुरुवार को छपरा जंकशन का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. […]

छपरा जंकशन पर यात्रियों को मिलेंगी उच्च गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं : डीआरएम

छपरा (सारण) : यात्रियों को उच्च गुणवत्तायुक्त आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रति रेलवे प्रशासन पूरी तरह तत्पर है. उक्त बातें पूर्वोत्तर रेलवे मंडल के डीआरएम एसके कश्यप ने गुरुवार को छपरा जंकशन का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. उन्होंने कहा कि छपरा जंकशन एनइ रेलवे के महत्वपूर्ण स्टेशनों में शामिल है. यह एवन क्लास का स्टेशन है. इसके मानक के अनुरूप यहां यात्री सुविधाएं बहाल की जा रही है.
डीआरएम ने कहा कि 12 सितंबर को मेकेनाइज्ड लाउंड्री का उद्घाटन रेल महाप्रबंधक राजीव मिश्र करेंगे. लाउंड्री चालू हो गया है और बेहतर ढंग से कार्य कर रहा है. उन्होंने कहा कि स्वचालित सीढ़ी की सुविधा भी जल्द बहाल हो जायेगी. इसका निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है. नये वाशिंग पीट का निर्माण भी तेजी के साथ चल रहा है. डीआरएम ने बताया कि तीन नये प्लेटफार्म का निर्माण कराने और द्वितीय प्रवेश द्वार के निर्माण की योजना भी रेलवे बोर्ड को भेज दिया गया है.
इन योजनाओं को जल्द ही स्वीकृति मिल जायेगी और कार्य प्रारंभ किया जायेगा. डीआरएम ने बताया कि यहां सेल्फ टिकट परचेजिंग सिस्टम, कोच डिस्पले बोर्ड, आरक्षण चार्ट डिस्पलेट बोर्ड की सुविधा बहाल कर दी गयी है. उन्होंने छपरा जंकशन की सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने सफाई व्यवस्था में सुधार लाने का भी निर्देश दिया और कहा कि सफाई कार्यों के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
डीआरएम ने बताया कि छपरा कचहरी स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या एक से दो-तीन पर जाने के लिए नये उपरीगामी, पैदल पुल का निर्माण अंतिम चरण में है और 12 सितंबर को उसका भी उद्घाटन होगा. डीआरएम ने छपरा जंकशन, छपरा कचहरी तथा ग्रामीण स्टेशनों का गहन निरीक्षण किया और यहां चल रहे कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिया. इस अवसर पर डीइएन राहुल कुमार, एसीएम के उपाध्याय, डीएसटी आशुतोष पांडेय, वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी डीके सिंह, एसएस डीके लाल, टीआई विश्वजीत कुमार, डीसीआई गणेश यादव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें