विद्यालय का सील किया गया चापाकल.
Advertisement
चापाकल में जहर की आशंका से अफरा-तफरी
विद्यालय का सील किया गया चापाकल. पानापुर : प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय जीपुरा के प्रांगण में स्थित चापाकल में जहर की आशंका से विद्यालय में अफरा-तफरी मच गयी. आनन-फानन में विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका कुमारी प्रभावती ने चापाकल को बोरे से बांध कर इसकी सूचना स्थानीय मुखिया एवं पुलिस को दी. सूचना पाकर मुखिया हाजरा […]
पानापुर : प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय जीपुरा के प्रांगण में स्थित चापाकल में जहर की आशंका से विद्यालय में अफरा-तफरी मच गयी. आनन-फानन में विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका कुमारी प्रभावती ने चापाकल को बोरे से बांध कर इसकी सूचना स्थानीय मुखिया एवं पुलिस को दी.
सूचना पाकर मुखिया हाजरा बेगम एवं स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची एवं मामले की जांच की. एएसआई जयप्रकाश यादव ने पानी की जांच होने तक इसे बच्चों की पहुंच से दूर रखने का निर्देश दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार की सुबह विद्यालय की रसोइया खाना बनाने के लिए पानी लेने चापाकल पर पहुंची तो चापाकल के आसपास कीटनाशक का दुर्गंध दे रहा था. रसोइयों ने इसकी सूचना प्रभारी प्रधानाध्यापिका को दी.
जहर की आशंका से सहमे शिक्षकों ने चापाकल को तुरंत सील कर दिया. सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण भी विद्यालय पहुंच गये एवं चापाकल को चालूकर पानी की जांच की. ग्रामीणों की माने तो चापाकल के पानी में जहर जैसा कोई लक्षण तो नहीं दिखाई दे रहा है फिर भी एहतियातन चापाकल को सील कर दिया गया है. ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि किसी किसान ने अपने खेतों में कीटनाशक डाली होगी एवं इसी चापाकल के पास हाथ धोया होगा. इसी कारण चापाकल के पास दुर्गंध फैला हुआ है.
चालक हत्या मामले में भाई गिरफ्तार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement