खुशखबरी. जिला पर्षद ने बस स्टैंड का सौंदर्यीकरण करने का लिया निर्णय
Advertisement
शहर में होगा सुविधा संपन्न बस स्टैंड सौगात
खुशखबरी. जिला पर्षद ने बस स्टैंड का सौंदर्यीकरण करने का लिया निर्णय छपरा : जिला पर्षद के नई प्रस्तावित योजनाओं के मुताबिक छपरा वासियों को जल्द ही आकर्षक एवं अत्याधुनिक सुविधा युक्त बस स्टैंड की सौगात मिल सकती है. हाल ही में हुए जिला पर्षद के सामान्य बैठक में इस योजना को जल्द ही मूर्त […]
छपरा : जिला पर्षद के नई प्रस्तावित योजनाओं के मुताबिक छपरा वासियों को जल्द ही आकर्षक एवं अत्याधुनिक सुविधा युक्त बस स्टैंड की सौगात मिल सकती है. हाल ही में हुए जिला पर्षद के सामान्य बैठक में इस योजना को जल्द ही मूर्त रूप देने का प्रस्ताव लाया गया जिसे जिला पर्षद के सदन ने सर्वसम्मति से पास कर दिया . इस योजना के तहत जिला पर्षद फोर लेन सड़क की ओर छह एकड़ जमीन खरीदेगा. बस स्टैंड परिसर में दुकानों के साथ साथ यात्रियों के लिए जरूरी सभी सुविधाएं होगी. जिला पर्षद ने सांढा स्थित बस स्टैंड के रखरखाव एवं उसके सौंदर्यीकरण करने का भी निर्णय लिया है. इस स्टैंड का आधुनिकीकरण यहां से प्राप्त होने वाले आये की आधी राशि से किया जायेगा.
जिप के सभागार को दिया जायेगा किराया पर : जिला पर्षद ने आय को बढ़ाने के उद्देश्य से जिप सभागार को खाली दिनों में किराये पर देने का निर्णय किया है. खाली दिनों में किसी कार्यक्रम के आयोजन हेतु प्रतिदिन पांच हजार रुपये के हिसाब से सभागार को किराये पर दिया जायेगा. वहीं जिला परिषद के भवन में दो कमरों को भी अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त करा उसे अधिकतम तीन दिनों तक के लिए किराये पर देने का प्रस्ताव लाया गया है.
जल्द ही होगा मल्टीप्लेक्स का निर्माण : शहर के डाकबंगला रोड स्थित जिला पर्षद अध्यक्ष के आवास के समीप की जमीन में मल्टीप्लेक्स मॉल का निर्माण कराया जायेगा. इस मॉल के निर्माण में जिला परिषद के द्वारा लगभग 90 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. जिला पर्षद यह राशि हुडको से कर्ज के रूप में लेगा. जिसकी भरपाई मॉल से आनेवाले आय से की जायेगी. जिला पर्षद द्वारा इन योजनाओं के पूरा होने में दो से तीन साल का समय लग सकता है.
जिला पर्षद छह एकड़ जमीन खरीदेगा
संविदा पर होगी जूनियर इंजीनियर की नियुक्ति
जिला पर्षद ने अपने सभी प्रस्तावित योजनाओं को गति प्रदान करने के उद्देश्य से जूनियर इंजीनियरों की नियुक्ति संविदा के आधार पर करने का निर्णय किया है. इसके साथ ही जिले के विभिन्न जगहों पर मार्केट का निर्माण जिला पर्षद की महत्वपूर्ण योजनाओं में शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement