छपरा (सारण) :सदर अस्पताल के एआरटी सेंटर में बहाली के लिए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार सिविल सर्जन के कार्यालय प्रकोष्ठ में मंगलवार को हुई. सिविल सर्जन डॉ निर्मल कुमार की अध्यक्षता में गठित चयन समिति के समक्ष साक्षात्कार के लिए करीब 70 अभ्यर्थी शामिल हुए. साक्षात्कार में चिकित्सक,
जीएनएम और सीसी पद के अभ्यर्थी भाग लिये. चयन समिति में सिविल सर्जन डॉ निर्मल कुमार, उपाधीक्षक डॉ शंभुनाथ सिंह, डीपीसी रमेशचंद्र, डॉ रत्ना शरण, डॉ दीपक कुमार, अजय कुमार शामिल थे. सिविल सर्जन ने बताया कि जल्द ही सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी जायेगी. उन्होंने बताया कि एआरटी सेंटर में आने वाले एड्स मरीजों को बेहतर उपचार की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कदम उठाया गया है. एआरटी में चिकित्सक, जीएनएम तथा काउंसेलर का पद रिक्त पड़ा है. इस वजह से कार्य प्रभावित हो रहा था.