पहल. पुलिस महकमे ने विधि व्यवस्था की बेहतरी के लिए उठाया कदम
Advertisement
वार्डों में शांति समिति होगी गठित
पहल. पुलिस महकमे ने विधि व्यवस्था की बेहतरी के लिए उठाया कदम छपरा (सारण) : त्योहार के मौके पर शांति व्यवस्था तथा विधि व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए शहर के सभी वार्डों में शांति समिति गठित की जायेगी. हाल के वर्षों में उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर सरकार के निर्देश पर पुलिस महकमें ने यह […]
छपरा (सारण) : त्योहार के मौके पर शांति व्यवस्था तथा विधि व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए शहर के सभी वार्डों में शांति समिति गठित की जायेगी. हाल के वर्षों में उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर सरकार के निर्देश पर पुलिस महकमें ने यह कदम उठाया है. जोनल आइजी ने भी इस बाबत आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है.
पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज ने शहरी क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड तथा ग्रामीण क्षेत्रों के सभी ग्राम पंचायतों में शांति समिति का गठन तथा बैठक कर एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट तलब किया है. शहरी क्षेत्र में नगर थाना और भगवान बाजार थाना की पुलिस को शांति समिति गठित करने की जिम्मेवारी दी गयी है. अन्य थानों को भी अपने-अपने क्षेत्रों में शीघ्र समिति का गठन करने को कहा गया है. नव गठित समितियों के माध्यम से आमजनों को शांति-सद्भावना व आपसी भाईचारा का पाठ पढ़ाया जायेगा. गठित समितियां अपने-अपने क्षेत्र में शांति बहाल करने में अहम भूमिका निभायेगी.
धार्मिक आयोजन में शांति समिति के सदस्य करेंगे सहयोग्
शांति समिति के सदस्यों का नाम, पता व मोबाइल नंबर के साथ थानों में संधारित किया जायेगा. शांति समिति के सदस्यों के साथ समन्वय स्थापित कर आपसी भाईचारा व सामाजिक सद्भाव कायम किया जायेगा. समिति के सदस्यों किसी भी तरह की स्थिति में पुलिस को सहयोग करेंगे, पर्व त्योहार के दौरान आयोजित होने वाले धार्मिक आयोजन, जुलूस, शोभा यात्रा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में शांति समिति के सदस्य सक्रिय सहयोग करेंगे.
डीजे बजाने वालों पर कसेगा नकेल : पर्व त्योहार के दौरान डीजे बजाने वालों पर भी नकेल कसेगा. सभी थाना क्षेत्र के डीजे बाजार मालिकों की बैठक कर उन्हें सरकारी अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. सभी थाना क्षेत्रों में डीजे संचालकों की बैठक होगी तथा उसकी सूची तैयार की जायेगी. प्रदूषण नियंत्रण पर्षद और सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के आलोक में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर बजाने पर रोक रहेगी. इसका उल्लंघन करे वालों के साउंड सिस्टम को जब्त किया जायेगा. साथ ही प्राथमिकी दर्ज कर दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. कानफाड़ू आवाज में लाउडस्पीकर बजाने वालों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
जन प्रतिनिधियों से लिया जायेगा सहयोग : शहरी निकायों के वार्ड पार्षदों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में मुखिया, सरपंच, बीडीसी, जिला पार्षद का सहयोग लिया जायेगा. समिति में शिक्षकों, अधिवक्ताओं, चिकित्सकों तथा रंगकर्मियों भी शामिल होंगे.
रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नहीं बजेंगे लाउडस्पीकर
शांति समिति के सदस्यों के नाम, पता व मोबाइल नंबर की सूची रहेगी थाने में
थानों को भी अपने-अपने क्षेत्रों में शीघ्र समिति गठन करने को कहा गया
क्या है मामला
बकरीद, दशहरा, होली समेत अन्य महत्वपूर्ण त्योहार के दौरान आपसी एकता व भाईचारा को बनाये रखने के लिए पुलिस-प्रशासन ने यह पहल शुरू की है. हाल के वर्षों में जिले में कई स्थानों पर पर्व-त्योहार के दौरान विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो गयी थी. इस वजह से पुलिस प्रशासन को शांति स्थापित करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. इसी को ध्यान में रखकर प्रशासन ने यह महत्वपूर्ण कदम उठाया है. छपरा शहर और मढौरा में भी पुलिस प्रशासन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था. कुछ ऐसा ही हाल नगरा तथा मांझी में पुलिस प्रशासन को देखने को मिली.
क्या कहते हैं अधिकारी
शांति व सद्भावना के माहौल में सभी त्योहारों को संपन्न कराने के लिए शहरी क्षेत्र में वार्ड स्तर और ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत स्तर पर शांति समिति का गठन करने का निर्देश दिया गया है. गठित समितियों की बैठक रिपोर्ट समर्पित करने को सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है.
पंकज कुमार राज, पुलिस अधीक्षक, सारण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement