छपरा (सदर) : जिले के सभी शिक्षण संस्थानों में ‘एंटी ड्रग क्लब’ का गठन किया जायेगा. प्रथम चरण में सभी उच्च विद्यालयों तथा उच्च माध्यमिक विद्यालयों में इसका गठन होगा. इसके बाद सभी महाविद्यालयों तथा बाद में मध्य विद्यालयों में भी एंट्री ड्रग क्लब गठन की योजना है. यह निर्णय जिला विधिक सेवा प्राधिकार की बैठक के बाद लिया गया है. इस संबंध में मंगलवार को स्थानीय जिला स्कूल परिसर में जिले के सभी प्रधानाध्यापकों के साथ होने वाली बैठक में निर्देश जारी किया जायेगा.
यह जानकारी देते हुए डीइओ चंद्र किशोर प्रसाद यादव ने कहा कि बदलती परिस्थितियों में छात्र-छात्राओं को किसी भी प्रकार के ड्रग के सेवन से होने वाली क्षति एवं उसके बचाव के संबंध में यह क्लब कार्य करेगा. विभिन्न शिक्षण संस्थानों में प्रधानाध्यापक की देख-रेख में विद्यालय स्तर पर क्लब का गठन कर इसके लिए क्लब के नियमित बैठक कराने के साथ-साथ किसी भी प्रकार के ड्रग को लेने से बचने के लिए छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जायेगा.
जिससे युवाओं में ड्रग सेवन की प्रवृति पर रोक लगे. डीइओ श्री यादव ने बताया कि अब छोटे-छोटे बच्चों खासकर किशोरों में विभिन्न प्रकार के नशीले ड्रग के सेवन की सूचनाएं मिल रही है. जिसे लेकर ही राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर सभी शिक्षण संस्थानों में एंटी ड्रग क्लब के गठन पर जोर दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस क्लब में शिक्षकों के साथ-साथ कुछ छात्रों की भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी. जिससे चालू वर्ष में चरणबद्ध तरीके से सरकारी के साथ-साथ निजी विद्यालयों में भी एंटी ड्रग क्लब गठित हो सके.