छपरा (सदर) : जल स्तर घटने के साथ ही बाढ़ से प्रभावित साढ़े आठ लाग लोगों को राहत एवं बचाव कार्य पहुंचाने में प्रशासन को सहूलियत हो रही है. प्रशासन ने सोनपुर, रिविलगंज, छपरा सदर, दिघवरा, गड़खा, दरियापुर, मांझी में कार्यरत 31 शिविरों में 27 हजार बाढ़ पीड़ितों के बीच सुबह-शाम पका भोजन कराने की […]
छपरा (सदर) : जल स्तर घटने के साथ ही बाढ़ से प्रभावित साढ़े आठ लाग लोगों को राहत एवं बचाव कार्य पहुंचाने में प्रशासन को सहूलियत हो रही है. प्रशासन ने सोनपुर, रिविलगंज, छपरा सदर, दिघवरा, गड़खा, दरियापुर, मांझी में कार्यरत 31 शिविरों में 27 हजार बाढ़ पीड़ितों के बीच सुबह-शाम पका भोजन कराने की व्यवस्था की है.
बाढ़पीड़ित बच्चों को दूध भी दिया जा रहा है.
41 मेडिकल टीम बाढ़पीड़ितों का कर रही इलाज : बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में एवं शिविर में रह रहे 6 हजार 664 व्यक्तियों का इलाज 41 मेडिकल टीम के माध्यम से किया गया है तथा उन्हें आवश्यक दवाएं भी उपलब्ध करायी गयी है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आपदा प्रबंधन के द्वारा दी गयी सूचना के अनुसार एक लाख 56 हजार हैलोजन टैबलेट का वितरण किया गया . जबकि 81 बोरो ब्लीचिंग पाउडर तथा 541 बोरा चुनाव का छिड़काव राहत शिविरों एवं अन्य स्थानों पर किया गया है. राहत शिविरों में रह रहे लोगों को 35 सौ क्लोरीन टैबलेट भी वितरण किया गया है.
मिलेगा चावल, दाल, सब्जी, नमक व हल्दी का पैकेट : जिला प्रशासन के द्वारा राहत शिविर के अलावा अन्य स्थानों पर रह रहे परिवारों के लिए पांच किलो ग्राम चावल, एक किलोग्राम मसूर का दाल, दो किलोग्राम आलू, नमक तथा हल्दी का एक बड़ा पैकेट बनाकर प्रति परिवार दिया जायेगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने कम से कम 10 हजार पैकेट तैयार कर लिया है.
31 राहत शिविरों में रह रहे बाढ़पीड़ितों को प्रशासन उपलब्ध करा रहा भोजन व अन्य बुनियादी सुविधाएं
दरियापुर में बाढ़ के पानी में डूबने से एक की मौत
8 प्रखंडों के 8 लाख से ज्यादा बाढ़ पीड़ितों को विगत दस दिनों से से परेशानी