बाढ़ का कहर. गड़खा, दरियापुर, मांझी, जलालपुर में घुसा पानी, लोगों का हाल बेहाल
Advertisement
साढ़े आठ लाख आबादी बाढ़ की चपेट में
बाढ़ का कहर. गड़खा, दरियापुर, मांझी, जलालपुर में घुसा पानी, लोगों का हाल बेहाल छपरा (सदर) : विगत आठ दिनों से जिले में गंगा, सोन, घाघरा नदी के जल स्तर में वृद्धि से सारण के कम से कम आठ प्रखंडों की आठ लाख 50 हजार से ज्यादा आबादी प्रभावित हो गयी है. विगत तीन व […]
छपरा (सदर) : विगत आठ दिनों से जिले में गंगा, सोन, घाघरा नदी के जल स्तर में वृद्धि से सारण के कम से कम आठ प्रखंडों की आठ लाख 50 हजार से ज्यादा आबादी प्रभावित हो गयी है. विगत तीन व चार दिनों में बाढ़ के पानी ने जलालपुर, मांझी, दरियापुर तथा गड़खा के कम से कम ढाई लाख की आबादी को अपनी चपेट में ले लिया है. जिससे जिला प्रशासन लगातार रिविलगंज, सोनपुर, सदर व दिघवारा के अलावे 397
गांवों तथा 56 वार्डों के बाढ़ प्रभावितों को बाढ़ राहत कार्य के तहत खाद्य सामग्री एवं पशु चारा चारा उपलब्ध कराने में परेशान है. डीएम दीपक आनंद के निर्देश पर विभिन्न प्रखंडों के नोडल पदाधिकारी बाढ़ की स्थिति के साथ-साथ जिले में चल रहे सभी 24 राहत शिविरों में खाद्य सामग्री एवं अन्य जरूरी सामान पहुंचाने में लगे हुए है.
बाढ़ पीड़ितों की लगातार बढ़ रही है. जिन नये क्षेत्रों में पानी फैला है, उनमें गड़खा प्रखंड के 17 पंचायतों के 68 गांव की 24 हजार आबादी, दरियापुर के 14 पंचायतों के 43 गांवों की 25 हजार की आबादी, मांझी के छह गांवों की चार हजार की आबादी, जलालपुर के दो गांव की कम से कम डेढ़ सौ की आबादी को भी बाढ़ ने अपने चपेट में ले लिया है.
अब तक 29 महिलाओं को बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों से निकाल कर प्रशासन ने सुरक्षित प्रसव कराया
गड़खा में डूबने से फिर एक बच्चे की गयी जान
बाढ़ के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 14
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement