छपरा : एक तरफ जहां बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में रह रहे लोग बड़ी मुश्किल से इस आपदा का सामना कर रहे हैं वहीं इन इलाकों में पानी के साथ बहाव के साथ आ रहे जंगली जानवरों ने भी इन लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में इन दिनों जंगली सूअर, सियार, नीलगाय, जहरीले सांप और अजगर पानी के बहाव के साथ आ रहे हैं जिससे आम लोगों के बीच इन जानवरों का भय बना हुआ है.
छपरा के निचले इलाकों के कई मुहल्लों जंगली सूअर के काटने से दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं. सड़क पर रहने वाले बाढ़ पीड़ित लोगों ने बताया कि रात के समय इन जानवरों से खतरा और बढ़ जाता है. खुले में रह रहे कई लोग रात भर जाग कर अपने परिवार के की सुरक्षा इन जानवरों से कर रहे हैं. बाढ़ प्रभावित इलाकों में दर्जनों की संख्या में सांप और अजगर एक साथ निकल रहे हैं, जिससे लोगों में काफी दहशत है. इन इलाकों में रहने वाले लोग हर दिन कई जहरीले सांपो का सामना कर रहे है.