19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फलसीफोरम मलेरिया के छह मरीज मिलने पर विभाग अलर्ट

बीमारी. जैतपुर मठिया में पहुंची टीम ने की मरीजों की जांच गांव में बीमारी से अब तक तीन लोगों की हो चुकी है मौत छपरा (सारण) : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख (प्रशासन) डॉ आजाद हिंद प्रसाद के नेतृत्व में पहुंची विशेषज्ञों टीम की जांच में फलसीफेरम मलेरिया के […]

बीमारी. जैतपुर मठिया में पहुंची टीम ने की मरीजों की जांच

गांव में बीमारी से अब तक तीन लोगों की हो चुकी है मौत
छपरा (सारण) : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख (प्रशासन) डॉ आजाद हिंद प्रसाद के नेतृत्व में पहुंची विशेषज्ञों टीम
की जांच में फलसीफेरम मलेरिया के छह मरीज मिले है. जिले के मांझी प्रखंड के जैतपुर मठिया गांव में तीन लोगों की मौत हो गयी थी. इसके बाद मेडिकल टीम कई बार जैतपुर गांव का दौरा कर चुकी है. बुधवार की देर शाम पटना से विशेषज्ञों की टीम यहां पहुंची और बुखार से ग्रसित 24 मरीजों की जांच की. जांच में प्रथम दृष्टया छह लोगों में फलसीफेरम मलेरिया का लक्षण पाया गया. इनका उपचार चल रहा है.
सिविल सर्जन डॉ निर्मल कुमार के नेतृत्व में भी चिकित्सकों की टीम ने जैतुपर जाकर ग्रामीणों की गहन जांच की. इसके पहले मांझी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरएन चौधरी के भी नेतृत्व में मेडिकल टीम ने मरीजों की जांच की. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ शंभुनाथ सिंह ने बताया कि सभी मरीजों का उपचार चल रहा है. सभी खतरे से बाहर है. सिविल सर्जन ने बताया कि जैतपुर गांव में फैली बीमारी फलसीफेरम मलेरिया है. वस्तु स्थिति से डीएम को अवगत करा दिया गया है. पटना से आये विशेषज्ञ चिकित्सकों के दल ने सभी मरीजों के ब्लड का नमूना लेकर लौट गये. विशेषज्ञों की टीम ने जांच में यह स्पष्ट किया कि बुखार से
ग्रसित छह लोगों में फलसीफेरम मलेरिया है. अन्य मरीजों में सामान्य बुखार है. विशेषज्ञों की टीम में डॉ दीपक कुमार, डॉ कुमार अरंण व अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें