22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोषी करार दी गयी मीना देवी को 29 अगस्त को सुनायी जायेगी सजा

न्यायालय कक्ष के बाहर फैसला सुनने के लिए उमड़ी भीड़. मीना व अर्जुन के परिजनों ने कहा, भगवान व न्यायालय पर है भरोसा छपरा (कोर्ट) : राज्य के सबसे चर्चित मिड-डे मिल कांड के मामले में आरोपित बनाये गये विद्यालय की प्रधान शिक्षिका मीना देवी और उनके पति अर्जुन राय में से कोर्ट ने जहां […]

न्यायालय कक्ष के बाहर फैसला सुनने के लिए उमड़ी भीड़.

मीना व अर्जुन के परिजनों ने कहा, भगवान व न्यायालय पर है भरोसा
छपरा (कोर्ट) : राज्य के सबसे चर्चित मिड-डे मिल कांड के मामले में आरोपित बनाये गये विद्यालय की प्रधान शिक्षिका मीना देवी और उनके पति अर्जुन राय में से कोर्ट ने जहां मीना को दोषी करार दिया, वहीं अर्जुन को रिहा करने का फैसला सुनाया. फैसला आने के बाद परिजनों ने जहां न्यायालय पर भरोसा जताया, वहीं भगवान को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके दरबार में देर है पर अंधेर नहीं.
न्यायालय में होने वाले फैसला को सुनने आये मीना के पिता अवकाश प्राप्त शिक्षक सभालाल यादव ने कहा कि फैसला संतोषजनक है. उनका दामाद अर्जुन दोषमुक्त हो गये. देर सवेर मीना भी दोषमुक्त हो जायेगी. उन्हें अदालत व भगवान दोनों पर विश्वास है.
वहीं मीना के चाचा अवकाश प्राप्त शिक्षक परमजीत प्रसाद यादव ने कहा कि उनकी भतीजी पर जो आरोप लगे है वे बिल्कुल निराधार है. वह भी निश्चित दोषमुक्त होगी. उन्होंने कोर्ट और भगवान दोनों पर भरोसा की बात कही. वहीं मीना के चचेरे भाई प्रमोद कुमार यादव, भतीजा अरविंद कुमार, अवकाश प्राप्त सरकारी कर्मचारी चाचा भरत राउत, वकील प्रसाद यादव ने न्यायालय के फैसले से दोषमुक्त होने का पूरा भरोसा है.
वहीं अर्जुन के चचेरे बड़े भाई रामप्रवेश राय ने फैसला पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अर्जुन की तरह मीना भी उपरी अदालत से दोषमुक्त होगी. फैसला सुनाये जाने के बाद मीना और अर्जुन के परिजनों द्वारा कोर्ट परिसर में लड्डू व पेड़ा बांटे गये. परिजनों ने परिसर में घुम-घुमकर लोगों के बीच मिठाइयां बांटी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें