छपरा (सदर) : शहर के जोगिनिया कोठी निवासी व बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभाग में ‘भारत एवं अमेरिका, लोक कूटनीति’ विषय पर शोध कर रही छात्रा सोनाली सिंह को फूल ब्राइट-नेहरू प्रोग्राम फॉर द एकेडमिक इयर 2016-17 के लिए चयनित किया गया है. जो अमेरिकी विश्वविद्यालय वासिंगटन डीसी में रिसर्च करेगी.
जोगिनिया कोठी निवासी नरेंद्र सिंह तथा उषा सिंह की बेटी सोनाली सिंह अपने शोध विषय पर स्कूल ऑफ कम्यूनिकेशन, अमेरिकन विश्वविद्यालय वासिंगटन डीसी में काम करेगी. शहर के छपरा सेंट्रल स्कूल से 2005 में 10 वीं तथा 2007 में एकेडमिक सेंटर से 12वीं उत्तीर्ण करने वाली सोनाली सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को देते हुए बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में काम करने की इच्छा जतायी है.