छपरा (सारण) : छपरा-सीवान पथ पर मेथवलिया के पास बाढ़ की पानी में रसोई गैस के खाली सिलिंडर से लदा ट्रक सोमवार की रात पलट गया. इस घटना के बाद ट्रक पर लदे सभी खाली सिलिंडर लूट लिया गया. छपरा-सीवान पथ पर सरयू नदी तथा तैल नदी के बाढ़ का पानी कई दिनों से बह रहा है. सोमवार को ही इस पथ पर वाहनों का परिचालन रोक दिया गया था, लेकिन रात में ट्रक लेकर चालक पानी में ही चल पड़ा. मेथविलया गांव के समीप एनएच 85 के चौड़ीकरण के लिए खुदाई किया गया है. बाढ़ का पानी आ जाने के कारण सड़क और गड्ढे का फर्क मिट गया है. इसी वजह से ट्रक गड्ढे में पलट गया.
बाद में ट्रक पलटने के बाद उसमें से निकल कर चालक व खलासी फरार हो गये. असुरक्षित व निर्जन स्थान पर पलटे ट्रक पर लदा खाली रसोई गैस के सिलिंडर को सुबह होने के पहले अज्ञात लोग लूट ले गये. यह क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. ट्रक को रिविलगंज से छपरा लाया जा रहा था. इसी दौरान यह दुर्घटना हुई. ट्रक पर 306 सिलिंडर लदा था. ट्रक चालक ने रिविलगंज थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और इसकी जांच की जा रही है. ट्रक से गैस सिलिंडर लूटने वालों का पता नहीं चल सका है. लोगों का कहना है कि एनएच 85 पर बाढ़ के पानी का बहाव होने के बावजूद ट्रक को नहीं रोके जाने के कारण यह दुर्घटना हुई. जलालपुर से लेकर टेकनिवास तक सड़क पर बाढ़ का पानी बह रहा है, लेकिन रात के समय वाहनों को रोकने का कोई उपाय नहीं किया गया है. घटना के दौरान रात में अगर पुलिस रहती तो शायद यह घटना नहीं होती. फिलहाल इस घटना की जांच की जा रही है.