सोनपुर : प्रखंड के विभिन्न पंचायतो मे बाढ़ग्रस्त क्षेत्रो मे लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के द्वारा अस्थायी शौचालय तथा हैंड पम्प की व्यवस्था की जा रही है. साथ ही क्लोरीन की गोलीयां भी विभाग के द्वारा व्यापक स्तर पर वितरण की जा रही है. इस बात की जानकारी पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार ने मंगलवार को सोनपुर मे रेलवे सामुदायिक भवन मे बनाये गये राहत शिविर का मुआयना करने के बाद पत्रकारो से कही.
साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे जिले मे बाढ़ पीड़ितो के बीच जाकर उनकी समस्याओ को देखने का काम किया गया है. बाढ़ पीड़ितो को शुद्ध जल पीने के लिए मिले, इसके लिए सोनपुर मे एक दर्जन लगाये जा रहे है. बिलिचिंग पाउडर का छिड़काव करवाया जा रहा है. बाढ पीड़ितो के बीच सहायता शिविर के पास तीस से अधिक अस्थायी शौचालय का निर्माण किया जा रहा है. इस अवसर पर सहायक अभियंता आकाश साहनी, कनीय अभियंता, महेश प्रसाद सहित अन्य विभागीय कर्मचारी ऑटो से समान लेकर चल रहे थे. जहां हैंड पम्प खराब था. उसका मरम्मत भी की जा रही है.