डोरीगंज (छपरा) : पानी से घिरे बाढ़ पीड़ितों पर जंगली सूअरों ने हमला कर छह लोगों को जख्मी कर दिया. इससे दो पुरुष व एक महिला की हालत गंभीर है. हमले के शिकार शेरपुर के चार तथा पूर्वी तेलपा पंचायत के दो लोग शामिल है. घटना मंगलवार की शाम साढे छः बजे की है. जब शेरपुर पंचायत के माला गांव स्थित नहर के समीप सुरेश मांझी के दालान पर बैठे कुछ लोग बातें कर रहे थे, तभी अचानक एक जंगली सूअर हमला कर दिया
. एकाएक इस हमले से बस्ती मे अफरातफरी मच गयी. लोग चिख पुकार मचाते बचाव की गुहार लगाने लगे, जहां चार लोगो को जख्मी कर चुकने के बाद घर के पास बैठी एक अधेड़ व एक शादीशुदा युवती को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जिसमें शेरपुर माला गांव के सुरेश मांझी के 17 वर्षीय पुत्र शशि कुमार मांझी, विरेन्द्र चौधरी के 14 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार चौधरी, स्व विश्वनाथ मांझी की 50 वर्षीय पत्नी समेत मैके मे आई शादीशुदा दूधनाथ सिंह की 18 वर्षीय पुत्री चम्पा देवी का नाम शामिल है.