छपरा (सारण) : छपरा-सीवान एनएच-85 पर सरयू नदी तथा तैल नदी के बाढ़ का पानी आ जाने से सोमवार को आवागमन बंद कर दिया गया. छपरा-बलिया तथा छपरा-पटना पथ पर आवागमन दो दिनों पहले ही बंद करा दिया गया था. राज्य की राजधानी पटना से सड़क संपर्क भंग है. छपरा का उत्तर प्रदेश के बलिया से संपर्क टूटा हुआ है.
Advertisement
छपरा-सीवान एनएच पर आवागमन ठप
छपरा (सारण) : छपरा-सीवान एनएच-85 पर सरयू नदी तथा तैल नदी के बाढ़ का पानी आ जाने से सोमवार को आवागमन बंद कर दिया गया. छपरा-बलिया तथा छपरा-पटना पथ पर आवागमन दो दिनों पहले ही बंद करा दिया गया था. राज्य की राजधानी पटना से सड़क संपर्क भंग है. छपरा का उत्तर प्रदेश के बलिया […]
छपरा-सीवान पथ पर आवागमन बंद होने से छपरा का संपर्क सीवान भंग हो गया. सड़क मार्ग से रिविलगंज, दिघवारा प्रखंडों का संपर्क बाधित था. सोमवार को एकमा, मांझी प्रखंडों का भी संपर्क टूट गया. सीवान, बलिया तथा हाजीपुर जाने का एक मात्र साधन रेलवे ही बच गया है. सोमवार को गंगा, सरयू तथा सोन नदियों का जल स्तर स्थिर रहा, लेकिन जल स्तर में पुन: वृद्धि होने की आशंका व्यक्त की गयी है.
फिलहाल सहायक नदियों सोंधि, तैल तथा मही समेत कई छोटी नदियों का कहर जारी है. छपरा-पटना पथ पर डोरीगंज से लेकर नगयागांव तक कई स्थानों पर तेज बहाव हो रहा है. गंगा नदी अभी भी खते के निशान से उपर बह रही है. छपरा-बलिया पथ पर भी ब्रह्मपुर पुल से लेकर सेंगर टोला तक सरयू नदी के बाढ़ का पानी बह रहा है. सरयू नदी का जलस्तर स्थिर है और फिर वृद्धि होने की आशंका है.
पायलेटिंग के सहारे चल रही ट्रेनें : बाढ़ के पानी का दबाव बढ़ जाने के कारण छपरा-बलिया तथा छपरा-सोनपुर रेलखंडों पर रविवार की रात ट्रेनों का परचालन पायलेटिंग के सहारे किया गया. अगले आदेश तक रात के समय ट्रेनों का परिचालन पायलेटिंग के सहारे करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही रात के समय रेलवे ट्रेक पर गैंग मैन और ट्रैक मैन से भी पेट्रोलिंग कराया जा रहा है. ट्रेनों की गति नियंत्रित कर दिया गया है.
छपरा-बलिया, छपरा-सोनपुर और छपरा-सोनपुर रेलखंड पर 20 किमी प्रति घंटा रफ्तार से ट्रेनों चलायी जा रही है. इस वजह से बिहार संपर्क क्रांति वैशाली सुपर फास्ट, स्वतंत्रता सेनानी, गंगा कावेरी, जन सेवा, शहीद, उत्सर्ग, बलिया-सियालदह, लिच्छवी, आम्रपाली, ग्वालियर मेल, मौर्य एक्सप्रेस समेत प्रार्य सभी ट्रेनें विलंब से चल रही है.
क्या कहते हैं अधिकारी
बाढ़ के मद्देनजर ट्रेनों का परिचालन गति नियंत्रित कर किया जा रहा है. संरक्षा की दृष्टि से रात के समय पायलेटिंग के सहारे ट्रेनें चलायी जा रही है. रेलवे ट्रैक पर गैंग मैन व ट्रैक मैन से पेट्रोलिंग कराया जा रहा है.
अशोक कुमार, रेलवे जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी मंडल, पूर्वोत्तर रेलवे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement