28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैठक के दौरान बाढ़ पीड़ितों ने किया हंगामा

दिघवारा : दिघवारा थाना परिसर में सोमवार को बाढ़ राहत अनुश्रवण की बैठक शुरू होते ही बचाव व राहत कार्य को अविलंब शुरू करने को लेकर लोगो ने सोनपुर एसडीओ मदन कुमार के समक्ष हंगामा करने लगे. एसडीओ ने लोगों को शांत कराते हुए बाढ़ पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि दिघवारा प्रखंड बाढ़ […]

दिघवारा : दिघवारा थाना परिसर में सोमवार को बाढ़ राहत अनुश्रवण की बैठक शुरू होते ही बचाव व राहत कार्य को अविलंब शुरू करने को लेकर लोगो ने सोनपुर एसडीओ मदन कुमार के समक्ष हंगामा करने लगे. एसडीओ ने लोगों को शांत कराते हुए बाढ़ पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि दिघवारा प्रखंड बाढ़ से पूरी तरह प्रभावित है. वहीं आवागमन में भी कठिनाई हो रही है, इसलिए दिघवारा प्रखंड को पूर्ण रूपेण बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित किया जाता है.

प्रथम चरण मे सभी बाढ़ पीड़ितों को चूड़ा, मीठा वितरित किया जा रहा है तथा बाढ़ विस्थापितों के लिए शिविर लगा पक्का भोजन दिये जाने की व्यवस्था हो रही है. वहीं प्रखंड क्षेत्र के आमी, बरूआ व त्रिलोकचक में टुटे बांधो से जल स्तर के धारा रोकने को लेकर जल संसाधन के अभियंताओं से संपर्क कर युद्ध स्तर पर कार्य शुरू करने तथा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों मे ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने का निर्देश स्वास्थ्य कर्मियो को दिया गया है.

बचाव व राहत कार्य मे तेजी लाने को लेकर डीटीओ ने किया समीक्षा : डीएम के निर्देश पर बचाव व राहत कार्य मे तेजी लाने को लेकर डीटीओ श्याम किशोर सिन्हा ने पंचायत प्रतिनिधियों व पदाधिकारियों के साथ थाना परिसर मे बाढ़ के हालात की जानकारी लेते हुए युद्धस्तर पर राहत कार्य चलाने का निर्देश प्रखंड के अधिकारियों व कर्मियों को दिया. श्री सिन्हा ने बाढ़ आपदा के समय लोगो से धैर्य व संयम बनाने की अपील करते हुए प्रशासन को सहयोग देने की अपील भी की. उन्होने पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि बाढ़ पीडितों की संख्या अधिक है. इसलिए प्राथमिक स्तर पर विस्थापित पीड़ितों को राहत शिविर मे रहने की व्यवस्था की जाय.
उन्होने रेलमार्ग पर शरण लिए विस्थापितों को वहां से हटा कर राहत शिविर मे आने की अपील की. ताकि आवागमन के एकमात्र सुविधा रेल के परिचालन मे बाधा नही पहुंचे. उन्होने कहा कि बाढ़ पीड़ितों को सभी सहायता प्रशासन प्रदान करेगा. मुख्य रूप से सोनपुर डीसीएलआर उपेन्द्र कुमार पाल, मढ़ौरा डीसीएलआर शिव कुमार रावत, जिप प्रतिनिधि जनार्दन सिंह चौहान, मुखिया सुधीर सिंह उमेश राय, मुखिया प्रतिनिधि कौशल सिंह, श्रवण साह, पूर्व मुखिया राकेश सिंह, अंजनी सिंह, संतोष राय, प्रखंड राजद अध्यक्ष बिंदेश्वरी पासवान, पूर्व प्रमुख हरेन्द्र सिंह, अरूण सिंह, कांग्रेस नेता अनिल सिंह, अश्विनी पांडेय आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें