मांझी : प्रखंड क्षेत्र के मरहां पंचायत में नटवर गोपी तथा नटवर पशुराम में सोंधी नदी का बांध टूटने से सबदरा, गौरी, बनवार, अलियासपुर बंगरा आदि गांव बाढ़ के पानी से घिर गया. जबकि मरहां बिनटोली में पानी का जबरदस्त दबाव बना हुआ है. मुखिया परमहंस गोंड, बीडीओ सूरज कुमार सिंह,
सीओ सिद्धनाथ सिंह तथा पूर्व मुखिया आमिर खान टूटे बांध की मरम्मति में जुटे हुए हैं. उधर, नटवर गोपी में अपने बथान में पलानी में सो रहे हरिहर यादव पलानी गिरने से जख्मी हो गये. जिनका इलाज पीएचसी में चल रहा है.