23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ से ध्वस्त हुआ फोरलेन का उतरी छोर

बाढ़पीड़ितों ने प्रशासन की ओर से दी जा रही खाद्य सामग्री लेने से किया इनकार डोरीगंज (छपरा) : सदर प्रखंड में बाढ़ की भीषण तबाही के शिकार रायपुर बिंदगांवा, कोटवापट्टी, रामपुर, बड़हरा, महाजी, डुमरी तथा मुस्सेपुर आदि पंचायतों के बाढ़ पीड़ितों ने सरकार द्वारा दी जा रही खाद्य सामग्री को अपर्याप्त करार देते हुए लेने […]

बाढ़पीड़ितों ने प्रशासन की ओर से दी जा रही खाद्य सामग्री लेने से किया इनकार

डोरीगंज (छपरा) : सदर प्रखंड में बाढ़ की भीषण तबाही के शिकार रायपुर बिंदगांवा, कोटवापट्टी, रामपुर, बड़हरा, महाजी, डुमरी तथा मुस्सेपुर आदि पंचायतों के बाढ़ पीड़ितों ने सरकार द्वारा दी जा रही खाद्य सामग्री को अपर्याप्त करार देते हुए लेने से इनकार कर दिया. राहत लेने पहुंचे बाढ़ पीड़ित इस बात को लेकर बेहद नाराज दिखे. पीड़ितों का कहना था कि जहां बाढ़ के कारण वे सड़क पर आ चुके है. कुछ भी खाने को नहीं है,
वहां राहत के नाम प्रति परिवार आधा किलो चिउरा तथा पचास ग्राम मिठा देकर सरकार के द्वारा कोरम पूरा किया जा रहा है. सदर मुखिया संघ के अध्यक्ष सह रायपुर बिंदगावां पंचायत के मुखिया सुरेन्द्र राय ने बताया कि दियारे क्षेत्र के पंचायतों की दशा ऐसी है कि लोग मवेशी के साथ छत पर शरण लिए हुए हैं. सब कुछ बाढ़ की भेंट चढ़ चुका है. वहां प्रति परिवार के हिसाब से आधा किलो चिउरा तथा पचास ग्राम मिठा का वितरण किया जाना हास्यास्पद है.
ध्वस्त सड़क को देखते लोग.
दिघवारा : बाढ़ के पानी के तेज बहाव के कारण कई क्षेत्रों में भारी नुकसान हुआ है. रविवार की देर शाम प्रखंड मुख्यालय के समीप नवनिर्मित फोर लेन का उतरी छोर अंदर ही अंदर धाराशाही हो गया. जिस कारण इस लेन पर वाहनों के परिचालन को पूर्णत रोक दिया गया है. कॉलेज के तरफ से आ रही तेज बहाव के पानी में फोर लेन के उतरी सड़क को अंदर ही अंदर खोखला कर दिया. जिससे मधुकॉन के पदाधिकारियों ने ससमय देख लिया और वाहनों के परिचालन को रोकने से बड़ी घटना होने की आशंका टल गयी. वहीं देर शाम दिघवारा प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, नगर पंचायत कार्यालय के अलावे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाने से अफरा-तफरी मच गयी है. इन कार्यालयों में रखे कागजातों को हटाया जा रहा है. वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप घुटना भर पानी जम जाने से अस्पताल तक जाने वाले मरीजों को अब जान जोखिम में डालना होगा. अस्पताल तक पहुंचने वाली सभी संपर्क सड़कें भी बाढ़ के पानी में डूब गयी है. जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ने का अंदेशा है. प्रखंड मुख्यालय के समीप झील सा नजारा उपस्थित हो गया है. वहीं प्रखंड मुख्यालय के सामने एनएच 19 के दोनों ओर सैकड़ों एकड़ भूमि में लगे फसल बाढ़ के पानी में डूब गये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें