प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह
Advertisement
सम्मानित हो खिले छात्र छात्राओं के चेहरे
प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह प्रतिभा सम्मान समारोह का शुभारंभ करते अतिथि. छपरा : जिले के छात्र-छात्राओं के चेहरे उस समय खिल उठे जब डीएम, एसपी व अन्य अतिथियों ने उन्हें मंच से सम्मानित किया. मौका था प्रभात खबर के प्रतिभा सम्मान समारोह का. शहर के चंद्रावती ऑडिटोरियम में आयोजित सम्मान समारोह में जिले के […]
प्रतिभा सम्मान समारोह का शुभारंभ करते अतिथि.
छपरा : जिले के छात्र-छात्राओं के चेहरे उस समय खिल उठे जब डीएम, एसपी व अन्य अतिथियों ने उन्हें मंच से सम्मानित किया. मौका था प्रभात खबर के प्रतिभा सम्मान समारोह का. शहर के चंद्रावती ऑडिटोरियम में आयोजित सम्मान समारोह में जिले के दो सौ छात्र-छात्राओं को बिहार बोर्ड व सीबीएसइ के दसवीं व बारहवीं में विद्यालयों में टॉप करने पर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए डीएम दीपक आनंद ने प्रभात खबर की सराहना करते हुए छात्रों को जीवन के
सम्मानित हो खिले छात्र-छात्राओं…
उच्च शिखर तक पहुंचने के टिप्स दिये. उन्होंने गीता के श्लोक के माध्यम से अधिष्ठानकर्ता, कारण, चेष्ठा व दैव की महत्ता को रेखांकित किया. उन्होंने सफलता के लिए निरंतर प्रयास करने की प्रेरणा देते हुए असफलता को सफलता की सीढ़ी के तौर पर इस्तेमाल करने की अपील की. मौके पर उपस्थित एसपी पंकज कुमार राज ने छात्रों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि ईमानदारी से की गयी मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता. उन्होंने प्रभात खबर के जन सरोकारों से जुड़े कार्यक्रम में सक्रिय होने पर सराहना की. मौके पर सीपीएस के हरेंद्र सिंह, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के रामदयाल शर्मा, डीपीएस के मो जफर अहमद, संजीवनी नर्सिंग होम के डॉ अनिल कुमार, मुखिया संगम बाबा आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement