बैठक करते डीआरएम एमके अग्रवाल व अन्य अधिकारी.
Advertisement
समस्याओं के समाधान के लिए रेल प्रशासन प्रतिबद्ध : डीआरएम
बैठक करते डीआरएम एमके अग्रवाल व अन्य अधिकारी. सोनपुर : मंडल रेल प्रशासन की मान्यता प्राप्त यूनियन ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के साथ गुरुवार को स्थायी वार्ता तंत्र की बैठक मंडल सभागार में आयोजित की गयी. इस मौके पर मंडल रेल प्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा कि पीएनएम मंडल के कर्मचारियों की समस्याओं […]
सोनपुर : मंडल रेल प्रशासन की मान्यता प्राप्त यूनियन ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के साथ गुरुवार को स्थायी वार्ता तंत्र की बैठक मंडल सभागार में आयोजित की गयी. इस मौके पर मंडल रेल प्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा कि पीएनएम मंडल के कर्मचारियों की समस्याओं को जानने का सशक्त माध्यम है. रेल प्रशासन कर्मचारियों की समस्याओं के समाधन के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने सभी कर्मचारियों को यात्रियों के साथ सद्व्यवहार करने एवं रेल की आय को बढ़ाते रहने के लिए सदैव तत्पर रहने का आह्वान किया. इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल कर्मचारी यूनियन के महामंत्री एससी त्रिवेदी ने कहा कि कर्मचारियों की मूलभूत समस्याएं दूर हुई है.
उन्होंने मांग किया कि सोनपुर मंडल में परिचालन और इंजीनियरिंग गेटों पर चल रही 12 घंटे की ड्यूटी को कम करके 8 घंटे किया जाये. दोहरीकरण के साथ-साथ गाड़ियों की संख्या में भी काफी वृद्धि हुई है, जिससे 12 घंटे का कार्य दबाव पूर्ण हो गया है. बैठक को इसीआरकेयू अध्यक्ष एनके मेहता ने भी संबोधित किया. बैठक का संचालन मंडल कार्मिक अधिकारी अजीत कुमार ने किया. बैठक में वरिष्ठ मंडल इंजीनियर जावेद अख्तर, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर ब्रजेश कुमार यादव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक दिलीप कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जीएन पांडा सहित सभी शाखा अधिकारियों ने भाग लिया. यूनियन की तरफ से बैठक में महेश कुमार सिन्हा, रेवती कुमारी, धर्मेंद्र कुमार, राजीव प्रियदर्शी, सीएम चौबे आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement