छपरा (सारण) : उपद्रवियों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलेगा. सभी थानाध्यक्षों से स्पीडी ट्रायल चलाने का प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश दिया गया है. आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शुक्रवार से लेकर सोमवार तक हुए उपद्रव के मामले में करीब 34 प्राथमिकी दर्ज है. इन सभी मामलों में आरोपितों को सजा दिलाने और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए प्रशासन ने यह कदम उठाया है.
सरकार के निर्देश पर भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए प्रभावी ढंग से कारगर कार्रवाई शुरू की है. खासकर तोड़-फोड़, आगजनी, लूटपाट, सरकारी व निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, सड़क जाम कर यातायात बाधित करने, पुलिस पर जानलेवा हमला करने के मामले में दोषियों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल कराया जायेगा. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. दोषियों के खिलाफ शीघ्र आरोप पत्र भी समर्पित करने का निर्देश दिया गया है.
पुलिस पदाधिकारियों और थानाध्यक्षों के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में प्राथमिकता के आधार पर स्पीडी ट्रायल होगा. सभी पुलिस पदाधिकारियों को भी शीघ्र पर्यवेक्षण तथा जांच रिपोर्ट देने को कहा गया है. अनुसंधानकर्ताओं को शीघ्र अनुसंधान पूर्ण करने को कहा गया है. अनुसंधान में मोबाइल का सीडीआर तथा सीसीटीवी कैमरा के फुटेज, वीडियो रिकार्डिंग भी समर्पित करने का सख्त निर्देश एसपी ने दिया है.