27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में बढ़ायी गयी चौकसी ग्रामीण इलाकों में उपद्रव

थाना चौक पर पुलिस कर्मियों को चौकसी का निर्देश देते डीआइजी व एसपी. छपरा (सारण) : शहरी क्षेत्र में पुलिस प्रशासन की चौकसी बढ़ने के बाद रविवार को जिले के कई ग्रामीण बाजारों पर उपद्रवियों ने बवाल मचाया और आगजनी, लूटपाट, तोड़-फोड़ की. एकमा, दाउदपुर, अमनौर थाना क्षेत्र के कई स्थानों पर उपद्रवियों पर काबू […]

थाना चौक पर पुलिस कर्मियों को चौकसी का निर्देश देते डीआइजी व एसपी.

छपरा (सारण) : शहरी क्षेत्र में पुलिस प्रशासन की चौकसी बढ़ने के बाद रविवार को जिले के कई ग्रामीण बाजारों पर उपद्रवियों ने बवाल मचाया और आगजनी, लूटपाट, तोड़-फोड़ की. एकमा, दाउदपुर, अमनौर थाना क्षेत्र के कई स्थानों पर उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. एकमा थाना क्षेत्र के हंसराजपुर, बनकटा तथा कोहड़गढ़ में उपद्रव मचाये जाने के कारण पुलिस ने लाठियां चलायीं और स्थिति को काबू किया.
एकमा बाजार में उपद्रवियों ने करीब दर्जन दुकानों में लूटपाट की घटना अंजाम दिया. आइजी (अभियान) कुंदन कृष्णन, डीएम दीपक आनंद, एसपी पंकज कुमार राज, एसडीओ सुनिल कुमार, एसडीपीओ मनीष ने एकमा तथा दाउदपुर का जायजा लिया. सीवान के डीएम महेंद्र कुमार तथा एसपी सौरभ कुमार साह ने भी पहुंचकर विधि -व्यवस्था को संभाला. आइजी ने सभी अधिकारियों तथा ग्रामीणों के साथ बैठक कर शांति व सद्भावना कायम करने की अपील की. एकमा के परसागढ़ मोड़ तथा यमुना सिंह कॉलेज के पास आगजनी कर रहे उपद्रवी जिला मुख्यालय से रैफ के जवानों के पहुंचने पर भाग खड़े हुए. आधा दर्जन वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया
है. दाउपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर बाजार, कोहड़ा बाजार, बरेजा, शीतलपुर, साधपुर तथा चेफूल समेत कई स्थानों पर आगजनी कर सड़कों पर वाहनों का आवागमन बाधित कर दिया. इसी बीच दाउदपुर स्टेशन पास आप लिच्छवी एक्सप्रेस का परिचालन बाधित कर दिया. रेलवे क्रासिंग के पास ट्रैक पर खड़े होकर लोगों ने आवागमन बाधित किया. दाउदपुर बाजार के पास एनएच 85 पर आगजनी कर आवागमन बाधित कर रहें लोगों को आइजी,
एसडीपीओ तथा एसडीओ एवं बीडीओ आदि ने पहुंचकर हटवाया. अमनौर में उपद्रव मचा रहे सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहां सभी दुकानें बंद रहीं. पूरा बाजार पुलिस छावनी में तब्दील रहा. वैशाली के एसडीपीओ सीताराम गुप्ता, मढौरा एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, एसडीओ कैंप कर रहे हैं. अमनौर स्थित वैष्णो देवी मंदिर के पास मढ़ौरा थानाध्यक्ष शशिभूषण चौधरी के साथ बंद समर्थकों से तीखी झड़प हो गयी. इस दौरान पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. पुलिस के अनुसार स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है.
मामले में 20 अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज 40 से अिधक िगरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें