छपरा (सारण) : बाबा वैद्यनाथ धाम के नगरी देवघर जाने वाले कांवरियों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच के लिए शहर के श्यामचक स्थित संजीवनी नर्सिंग होम एवं मेटरनिटी सेंटर की ओर से चलंत क्लिनिक छपरा से देवघर के लिए रवाना किया गया. डॉ अनिल कुमार ने मेडिकल टीम को रवाना किया. इसके पहले भी एक टीम छपरा से देवघर के लिए गयी थी. उन्होंने कहा कि मेडिकल टीम छपरा से देवघर तक के रास्ते में कांवरियों का जांच करेगी और उन्हें निशुल्क दवाएं भी दी जायेगी.
डॉ कुमार ने कहा कि श्रद्धा व अास्था के साथ जलाभिषेक करने जाने वाले श्रद्धालु अपने स्वास्थ्य के प्रति उदासीन हो जाते हैं. उन्हें चिकित्सा सेवा की जरूरत होती है. यह चलंत क्लिनिक उन्हें चिकित्सा सेवा प्रदान करने में सार्थक सिद्ध होगी. मेडिकल टीम में रवि प्रसाद, जूही कुमारी, इस अवसर पर डॉ अनिल कुमार, डॉ संजू प्रसाद, लक्ष्मण राय, शैलेश कुमार, श्वेता सिंह, रीता देवी, जयंती देवी आदि मौजूद थे.