28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासन की चौकसी के बावजूद उपद्रवी सक्रिय

छपरा (सारण) : बंद के मद्देनजर प्रशासन की कड़ी चौकसी के बावजूद शहर के कई स्थानों पर असामाजिक तत्वों ने लूटपाट, आगजनी व धार्मिक स्थलों को निशाना बनाकर माहौल को विषाक्त बनाने का असफल प्रयास किया. सड़क तथा रेल मार्ग को जाम कर यातायात बाधित कर दिया. रात से ही इंटरनेट सेवा ठप रही. विधि […]

छपरा (सारण) : बंद के मद्देनजर प्रशासन की कड़ी चौकसी के बावजूद शहर के कई स्थानों पर असामाजिक तत्वों ने लूटपाट, आगजनी व धार्मिक स्थलों को निशाना बनाकर माहौल को विषाक्त बनाने का असफल प्रयास किया. सड़क तथा रेल मार्ग को जाम कर यातायात बाधित कर दिया. रात से ही इंटरनेट सेवा ठप रही. विधि व्यवस्था को बेहतर बनाने तथा शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए पूरे जिले में धारा 144 लागू रही.

निषेधाज्ञा लागू रहने के बावजूद कई संगठनों की ओर से शहर में जुलूस निकाला गया. जगह-जगह सड़क जाम कर यातायात बाधित कर दिया. पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन तथा छपरा कचहरी स्टेशन पर रेल रोकने गये आंदोलनकारियों को जीअरपी तथा आरपीएफ जवानों ने खदेड़ दिया. छपरा-बलिया रेल खंड पर ब्रह्मपुर-जलालपुर रेलवे क्रासिंग के पास ट्रैक जाम कर दिया गया, जिससे कई ट्रेनों का परिचालन ठप रहा.

बाद में जीआरपी थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी ने वहां पहुंच कर जाम हटवाया. ब्रह्मपुर पुल के पास छपरा-सीवान एनएच 85 और छपरा-बलिया एनएच 19 को जाम कर बंद समर्थकों ने यातायात ठप रहा. आलम यह रहा कि एंबुलेंस, दूध के वाहन तक को भी बंद समर्थकों ने नहीं बख्शा. श्यामचक मोड़ के पास सड़क पर आगजनी कर छपरा-महम्मदपुर मार्ग पर आवागमन बाधित कर दिया. भगवान बाजार तथा दारोगा राय चौक के पास की यातायात बाधित किया.

सैप का जवान घायल
बंद के दौरान उपद्रवियों ने पुलिस पर हमला कर दिया. इस घटना में नगर थाना के सैप के जवान कृष्णा गुप्ता घायल हो गये. भरत मिलाप चौक के पास एक धार्मिक स्थल में तोड़-फोड़ व आगजनी की गयी. योगिनिया कोठी स्थित धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया. इसके अलावा शहर में कई धार्मिक स्थलों पर भी हमले से पुलिस प्रशासन की परेशानी बढ़ी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें