22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़ांध के बीच जी रहे लोग

छपरा नगर परिषद के वार्ड 32 के लिए अभिशाप बना खनुआ नाला छपरा (सदर) : मुख्य व्यावसायिक मंडी स्थित वार्ड नंबर 32 के नागरिकों को खनुआ नाला के खुले कचड़े की ढ़ेर से निकलने वाली बदबू के बीच जीवन बिताने की मजबूरी है. इस वार्ड में सड़कों पर बहता नाले का पानी व खनुआ नाला […]

छपरा नगर परिषद के वार्ड 32 के लिए अभिशाप बना खनुआ नाला

छपरा (सदर) : मुख्य व्यावसायिक मंडी स्थित वार्ड नंबर 32 के नागरिकों को खनुआ नाला के खुले कचड़े की ढ़ेर से निकलने वाली बदबू के बीच जीवन बिताने की मजबूरी है. इस वार्ड में सड़कों पर बहता नाले का पानी व खनुआ नाला से कचड़े से नाली से निकलने वाली बदबू दिन की कौन कहे रात में भी आस-पास के लोगों को बदबू के बीच जीवन बिताने की मजबूरी है. परंतु, नगर परिषद प्रशासन ने कभी कचड़े से निकलने वाली बदबू व नाले के सड़ांध पर रोक लगाने के उपाय नहीं किये. आखिर नागरिक करें तो क्या करें. वहीं बाजार में व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों एवं खरीददारों को भी गंदगी के बीच गुजरने की मजबूरी है. सड़क पर कचरा के ढ़ेर के बीच विभिन्न जानवरों की चौकरी के बीच नाक पर रूमाल रखकर गुजरने की मोहल्लावासियों की मजबूरी हो गयी है.
क्या कहते हैं मुहल्ला वासी
वार्ड की अधिकांश गलियों के नालों के ढके नहीं होने तथा सफाई की व्यवस्था नहीं होने के कारण नागरिकों को नगर परिषद का सभी टेक्स भुगतान करने के बावजूद सुविधा नहीं मिलती. आखिर नागरिक करें तो क्या करें. सड़कों पर लगे कचड़े के ढेर के बीच आवारा जानवर भ्रमण करते है.
रोहित छात्रा
छपरा नगर परिषद को स्वच्छ बनाये रखने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. जिससे नागरिकों को बेहतर सुविधा मिल सके. वार्ड नंबर 32 के अलावे खनुआ नाला के साथ-साथ सभी वार्डों में भी सफाई की व्यव्स्था चुस्त करने की रणनीति बनायी जा रही है.
शोभा देवी, मुख्य पार्षद,छपरा नगर परिषद
वार्ड में सफाई व्यवस्था लचर होने के कारण नागरिकों को तो परेशानी होती ही है. गंदगी के कारण उनके स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है. परंतु, नागरिकों की स्वास्थ्य को लेकर नगर परिषद पूरी तरह लापरवाह है.
विकास कुमार
मौना मुहल्ला में नगर पालिका द्वारा नाली की व्यवस्था नहीं किये जाने के कारण अधिकतर घरों के नाले का पानी सड़कों पर गिरता है. ऐसी स्थिति में किचड़ के बीच लोगों को आने-जाने की मजबूरी है.
रामदयाल शर्मा
दो दशक पूर्व जिला प्रशासन द्वारा सरकारी बाजार से मौना चौक होते रेलवे लाइन की ओर पक्का नाले का निर्माण कराया गया. परंतु, दो दशक में न तो इस नाले की सफाई हुई और न ढक्कन लगाया गया. आस-पास के लोगों को कचड़े से निकलने वाली बदबू के बीच जीने की मजबूरी है.
कन्हैया कुमार
आज वार्ड 33 में
प्रभात खबर वार्ड स्कैन टीम कल वार्ड क्रमांक 33 में जायेगी. वार्ड में पहुंच कर प्रभात खबर की टीम वहां के लोगों से िवचार-िवमर्श करेगी और िवकास की हकीकत को सामने रखेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें