19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारण के 23 में चार स्कूल-कॉलेजों की जांच पूरी

पटना/छपरा : बिहार बोर्ड से फर्जी तरीके से संबंद्धता लेनेवाले कॉलेजों की हर दिन रेंडमली जांच की जा रही है. जांच में अधिकतर कॉलेज मानकों को पूरा नहीं कर रहे हैं. इनमें कई जिलों के कॉलेज शामिल हैं. सबसे अधिक सारण जिले के 23 कॉलेज शामिल हैं. सारण के इन सभी कॉलेजों की जांच एक […]

पटना/छपरा : बिहार बोर्ड से फर्जी तरीके से संबंद्धता लेनेवाले कॉलेजों की हर दिन रेंडमली जांच की जा रही है. जांच में अधिकतर कॉलेज मानकों को पूरा नहीं कर रहे हैं. इनमें कई जिलों के कॉलेज शामिल हैं. सबसे अधिक सारण जिले के 23 कॉलेज शामिल हैं. सारण के इन सभी कॉलेजों की जांच एक अगस्त से शुरू की गयी है.

सारण जिले के अब तक चार स्कूल-कॉलेजों- उत्तम सिंह कॉलेज नेवारी, वीआर उच्च माध्यमिक विद्यालय शेरपुर, राम-जानकी त्रिवेणीदास उच्च माध्यमिक विद्यालय राठौर और दयंयती देवी उच्च माध्यमिक विद्यालय दौलतगंज की जांच हो चुकी है. इनके पास इन्फ्रास्ट्रक्चर के नाम पर कुछ नहीं है. छात्रों की संख्या भी काफी कम है. जमीन नहीं है. बिहार बोर्ड के संबंद्धता के मानक को ये कॉलेज पूरा नहीं कर रहे हैं.

सारण के 23 में चार…
के दौरान विडियोग्राफी और फोटोग्राफी करवायी जा रही है. इसके बाद जांच टीम रिपोर्ट तैयार कर बोर्ड को भेजेगी. इसके बाद इन कॉलेजों के बारे मे निर्णय लिया जायेगा. जांच कमेटी में बिहार बोर्ड के कर्मचारी सहित संबंधित जिले के डीइओ, एसपी की अोर से एक सदस्य और डीएम की ओर से एक सदस्य शामिल हैं. मालूम हो कि पूर्व बोर्ड अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद ने राज्य के 208 कॉलेजों को बिना जांचे-परखे संबंद्धता दे दी थी.
छपरा के इन 23 स्कूल-कॉलेजों की हो रही जांच
– रवींद्र मीणा उच्च माध्यमिक विद्यालय, वसंतपुर
– अाशा सिन्हा मेमोरियल उच्च माध्यमिक विद्यालय, दरियागंज
– राम नागेश उच्च माध्यमिक विद्यालय, शिकारपुर
– विंदा दोर उच्च माध्यमिक विद्यालय, पंचभिंड
– संत जगेश्वर उच्च माध्यमिक विद्यालय, बरालौभा
– जुगल सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय, केतुकालछी
– साल विलाम सतुआ देवी उच्च माध्यमिक विद्यालय, सबरी
– दमयंती देवी उच्च माध्यमिक विद्यालय, दौलतगंज
– स्कॉलर उच्च माध्यमिक विद्यालय, चतरा
– राम-जानकी त्रिवेणीदास उच्च माध्यमिक विद्यालय, राठौर
– वीआर उच्च माध्यमिक विद्यालय, शेरपुर
– उत्तर सिंह कॉलेज, नेवारी
– सरिता देवी उच्च माध्यमिक विद्यालय, छोटातल्ला
– पामा उच्च माध्यमिक विद्यालय, तरिया
– उषा बिंद उच्च माध्यमिक विद्यालय, अशोक नगर
– विद्या सिंह अम्बिका सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय, शिकारपुर
– साईं उच्च माध्यमिक विद्यालय, कोपा
– दियारा उच्च माध्यमिक विद्यालय, शेरपुर
– तिराम सिंह प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय, मलखाचक
– औलाहवल सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय, देवीगंज
– रामाय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कादरिया
– चंद्र ज्योति उच्च माध्यमिक विद्यालय, सुतियार
– संजय गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय, नगदा
मानक पर एक भी खरा नहीं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें