19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खबर छपने के बाद क्षतिग्रस्त नहर का निर्माण शुरू

क्षतिग्रस्त नहर के निर्माण के लिए खुदाई करती जेसीबी. दाउदपुर(मांझी) : गंडक विभाग क्षेत्र की नहर और उप नहर की सीमेंट से ढलाई की गयी, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में काफी प्रसन्नता हुई. किसानों को लगा कि खेतों में समय से सिंचाई व्यवस्था पूर्ण होगी. ढलाई का काम अभी एक माह पूर्व पूरा किया गया था, […]

क्षतिग्रस्त नहर के निर्माण के लिए खुदाई करती जेसीबी.

दाउदपुर(मांझी) : गंडक विभाग क्षेत्र की नहर और उप नहर की सीमेंट से ढलाई की गयी, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में काफी प्रसन्नता हुई. किसानों को लगा कि खेतों में समय से सिंचाई व्यवस्था पूर्ण होगी. ढलाई का काम अभी एक माह पूर्व पूरा किया गया था, लेकिन नहर टूट कर धंस गयी. मामला कोपा थाना क्षेत्र के बनकटा गांव के समीप का बताया जाता है. ग्रामीणों ने दो दिन पहले प्रभात खबर अखबार के माध्यम से विभाग के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया था.
खबर पर अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए 24 घंटे के अंदर उक्त घटना स्थल पर पहुंच निरीक्षण कर लगभग 300 मीटर सीमेंटेड नहर को जेसीबी से तोड़वाने का काम शुरू कर दिया. मालूम हो कि निरीक्षण के दौरान विभाग के एसी उमानाथ राम, एक्सक्यूटिव इंद्रजीत कुमार सिंह, एसडीओ उपेंद्र कुमार, जेइ दिनकर कुमार उपस्थित थे. ग्रामीण ने नहर पर बने पुल में चार मीटर साइफन के बदले 2 मीटर साइफन लगाने की शिकायत की थी.
अधिकारियों ने कमला कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार से नहर टूटने व पुल साइफन के मामले पर बातचीत कर फटकार लगायी. उसे अविलंब तोड़ कर पुनः निर्माण का आदेश दिया. अधिकारी ने बताया कि कार्य के दौरान नहर बांध के बगल में मिट्टी नहीं रहने से नहर टूटी है. इस संबंध में ठेकेदार ने बताया कि ग्रामीणों ने मिट्टी की कटाई पर रोक लगा दी थी, जिसके कारण कम मात्रा में मिट्टी उपलब्ध हुई थी. वहीं अधिकारी ने ग्रामीणों से नहर कार्य में सहयोग करने की अपील की. एसी उमानाथ राम ने कहा कि नहर के अंतर्गत आनेवाली भूमि से मिट्टी काटने पर कोई आपत्ति करता है, तो उसके खिलाफ ठोस कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें