28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी छोड़े जाने से ध्वस्त हो गयी पक्की नहर

दाउदपुर (मांझी) : कोपा थाना क्षेत्र के बनकटा गांव के समीप नवनिर्मित ढलाइनुमा नहर धंस गयी है. उक्त नहर बसडीला पियानो व रेवाड़ी सहित आधा दर्जन गावों के पास से गुजरती है. हल्की बारिश में ही सीमेंटेड नहर धंसने लगी है. लोगों का कहना है कि नहर में यदि अभी पानी छोड़ा गया तो पानी […]

दाउदपुर (मांझी) : कोपा थाना क्षेत्र के बनकटा गांव के समीप नवनिर्मित ढलाइनुमा नहर धंस गयी है. उक्त नहर बसडीला पियानो व रेवाड़ी सहित आधा दर्जन गावों के पास से गुजरती है. हल्की बारिश में ही सीमेंटेड नहर धंसने लगी है. लोगों का कहना है कि नहर में यदि अभी पानी छोड़ा गया तो पानी से आसपास की फसले व गांव पानी के चपेट में होंगे. गंडक विभाग के देख रेख में एक माह पूर्व कमला कंस्ट्रक्शन ने पक्कीकरण किया था.

नहर में कई जगह दरारें पड़ गयी हैं तो कहीं पूरी तरह धंस गयी है. इसके कारण नहर के नजदीक के गांवों में लोगों की समस्या बढ़ सकती है. इस संबंध में प्रोजेक्ट मैनेजर बीके सिंह ने बताया कि उन्हें 30 माह का कांट्रेक्ट मिला है. गंडक विभाग ने पहले ही उप वितरणी नहर में पानी छोड़ दिया. इसके कारण नहर टूट गयी है.

नहर प्रमंडल मांझी के एसडीओ उपेन्द्र कुमार ने बताया कि कंस्ट्रक्शन का कार्य कमजोर होने से नहर के टूटने और धंसने की शिकायत मिल रही है. सारण प्रमंडल एकमा के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि कार्य तिथि से अगले पांच वर्षों तक देखभाल की जिम्मेदारी कंस्ट्रक्शन विभाग की है. इस घटना की जानकारी नहीं थी. अविलंब निरीक्षण कर इसे बनवाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें