परसा : दलित बस्ती में बिजली आपूर्ति नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने विद्युत पावर सब स्टेशन कार्यालय पर शुक्रवार को प्रदर्शन किया. फतेहपुर दलित टोला के सैकड़ों आक्रोशित ग्रामीण महिला व पुरुष बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर पहुंचे तथा अविलंब फतेहपुर दलित बस्ती में विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग की. इस दौरान विद्युत पावर सब स्टेशन के अंदर घुस कर विद्युत आपूर्ति भी बंद करा दिया. प्रदर्शन का नेतृत्व अंजनी पंचाय के मुखिया मीरा देवी,
शशि कुमार राय व अखिलेश राय कर रहे थे.
प्रदर्शन के समय कनीय अभियंता सुधांशु भूषण छपरा गये थे, उन्हें मोबाईल पर सूचना मिली तो वापस लौटे. जेइ के आने तक विद्युत आपूर्ति ठप रहा. जेइ के आने के बाद महिला व पुरुषों ने उनका घेराव कर दिया तथा नारेबाजी करने लगे. फतेहपुर गांव स्थित दलित बस्ती में 40 घर है. वहां आज तक न पोल लगाया गया है और न तार टंगा है. ग्रामीणों का कहना है कि इस संदर्भ में कनीय विद्युत अभियन्ता व एसडीओ सोनपुर से कई बार शिकायत की गयी,
परंतु आज तक इसपर कोई कार्रवाई नही हुई. इससे ऊब कर आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में भूलन राय, भुटेली राम, हरेन्द्र राम, भूषण राम, सुरेश राम, विजय राम, अशोक राम, सुनील राम, नगीना राम, नवल राय, अखिलेश राय, हरिहर राम, गणेश राम, बहादुर राम, शांति देवी, चन्द्रावती देवी, ज्ञान्ती देवी, भागमनी देवी, सुशीला देवी, लालती देवी, सुरेन्द्र सहनी समेत सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे.
क्या कहते हैं अधिकारी
इएमसी कम्पनी को कार्य करने का ठेका दिया गया है. कंपनी ने सभी जगह पोल खड़ा कर छोड़ दिया है. उसके पेटी कांट्रैक्टर के साथ पैसा को लेकर कुछ विवाद चल रहा है. लेबरों को पैसा नहीं मिल रहा था, जिसके कारण लेबर कार्य बन्द कर दिये है. जिसके कारण कार्य में विलंब हो रहा है. फिर भी प्रयास किया जा रहा है बहुत जल्द फतेहपुर दलित बस्ती का सर्वे करा कर वहां पोल, तार का कार्य करा विद्युत आपूर्ति बहाल की जायेगी.
सुधांशु भूषण, कनीय अभियंता, परसा