जिला परिषद् के एक पद व सरपंच के एक पद के लिए डाला गया वोट
Advertisement
कड़ी सुरक्षा के बीच बनियापुर में 40% मतदान
जिला परिषद् के एक पद व सरपंच के एक पद के लिए डाला गया वोट छपरा / बनियापुर : चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के 100 मतदान केंद्रों पर पंचायत उप चुनाव शांति पूर्वक संपन्न हुआ. इस दौरान 40 फीसदी लोगों ने मताधिकार का प्रयोग िकया. कही से किसी अप्रिय घटना […]
छपरा / बनियापुर : चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के 100 मतदान केंद्रों पर पंचायत उप चुनाव शांति पूर्वक संपन्न हुआ. इस दौरान 40 फीसदी लोगों ने मताधिकार का प्रयोग िकया. कही से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. शांति पूर्वक चुनाव संपन्न होने से चुनाव कार्य में लगे पदाधिकारी एवं कर्मी राहत में दिखे.
सुरक्षा व्यवस्था सख्त : शांतिपूर्वक एवं भय मुक्त वातावरण में चुनाव कराने को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था काफी सख्त थी. 100 मतदान केंद्रों को दो जोन एवं चार सेक्टरों में बांट में कर दो जोनल मजिस्ट्रेट एवं चार सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये थे, जो पूरे दिन अपने-अपने क्षेत्रों में दौड़ लगाते रहे. हर मतदान केंद्र पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल मौजूद था.
मतदाता रहे उदासीन: रुक-रुक कर हो रही बारिश एवं धान की रोपनी को लेकर मतदान के प्रति मतदाता काफी उदासीन दिखे. इक्का-दुक्का मतदान केंद्र को छोड़ दें तो कही भी मतदाताओं की लंबी कतारें नहीं दिखी. काफी धीमी रफ्तार में मतदाता केंद्रों पर पहुंचते रहे. इससे मतदान का प्रतिशत काफी कम रहा.
गलत सूचना से हलकान रहे पदाधिकारी : चुनाव प्रारंभ होने के कुछ समय बाद से ही चुनाव कार्य से जुड़े पदाधिकारी के सार्वजनिक किये गये मोबाइल नंबर पर शिकायतें आनी शुरू हो गयी. कहीं से फर्जी मतदान करने की तो कही से मतदान केंद्र पर कब्जा की. कही से कमजोर मतदाताओं को प्रत्याशी विशेष के दबंग सर्मथकों द्वारा मतदान केंद्र पर जाने से रोकने सहित कई तरह की शिकायतें आती रहीं. इस पर चुनाव कार्य मे लगे संबंधित पदाधिकारी शिकायत वाले स्थल पर पहुंचते रहे.
तीन माह के अंदर दुबारा मतदान : महज तीन माह के अंदर पंचायत चुनाव में मतदाताओं को दुबारा मतदान में हिस्सा लेने का मौका मिला. पहला त्रिस्तरीय पंचायत के आम चुनाव में तो दूसरा उप चुनाव में. आम चुनाव के दौरान जिला परिषद भाग एक के निवर्तमान जिला परिषद सह प्रत्याशी विनोद कुमार यादव के निधन के चलते चुनाव स्थगित हो गया था. वही धनगरहां पंचायत के सरपंच पद के प्रत्याशी शिवमंगल मांझी के निधन के चलते चुनाव स्थगित हुआ था. यहां पर गुरुवार को उप चुनाव संपन्न हुआ.
बेला पंचायत के मुखिया पद के लिए 47 प्रतिशत मतदान : दरियापुर संवाददाता के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के बेला पंचायत में मुखिया पद के लिए चुनाव में 47 प्रतिशत मतदान हुआ. इस पंचायत में मुखिया पद के लिये 21 महिला प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला इवीएम में बंद हो गया. वही फतेहपुर चैन पंचायत के वार्ड नंबर 5 से वार्ड सदस्य का चुनाव में दो प्रत्याशियों की तकदीर का फैसला 30 जुलाई को मतगणना के दिन होगा. बेला पंचायत के बूथ नंबर 15 पर पोलिंग एजेंट को एक प्रत्याशी के समर्थक ने पीट दिया. ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे बचाया. इस पर वह लोग पुलिसकर्मियों से उलझ गये. तत्काल इस घटना की सूचना निंयंत्रण कक्ष को मिली तो मजिस्ट्रेट सहित फोर्स पहुंचते ही हंगामा करने वाले भाग निकले.
पहली बार हुआ इवीएम का उपयोग
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदाताओं ने पहली बार इवीएम से मतदान किया. जिला परिषद चुनाव में 17 प्रत्याशी होने के कारण प्रत्येक मतदान केंद्र पर दो इवीएम लगानी पड़ी. एक इवीएम पर 16 प्रत्याशी के नाम एवं चुनाव चिह्न थे. दूसरे इवीएम पर मात्र एक प्रत्याशी का नाम एवं चुनाव चिह्न था. धनगरहां पंचायत मे सरपंच पद के उपचुनाव में तीन प्रत्याशी होने के कारण एक ही इवीएम लगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement