सारण से ज्यादा सीवान में महिला एवं पुरुष करते है परिवार नियोजन के कृत्रिम संसाधनों का उपयोग
Advertisement
अधूरे पड़े कार्यों को पूरा करने का आयुक्त ने दिया निर्देश
सारण से ज्यादा सीवान में महिला एवं पुरुष करते है परिवार नियोजन के कृत्रिम संसाधनों का उपयोग प्रमंडलीय विकास की समीक्षा में आयुक्त ने पदाधिकारी को कार्यों में तेजी लाने को कहा छपरा (सदर) : सारण प्रमंडल के छपरा में सामान्य से 40 फीसदी, सीवान में 21 फीसदी तथा गोपालगंज में 36 फीसदी कम बारिश […]
प्रमंडलीय विकास की समीक्षा में आयुक्त ने पदाधिकारी को कार्यों में तेजी लाने को कहा
छपरा (सदर) : सारण प्रमंडल के छपरा में सामान्य से 40 फीसदी, सीवान में 21 फीसदी तथा गोपालगंज में 36 फीसदी कम बारिश हुई है. वहीं रोपनी सारण में 49 फीसदी, सीवान में 57 तथा गोपालगंज 74 फीसदी ही हो पायी है. यह जानकारी प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल की अध्यक्षता में गुरुवार को विभिन्न विभागों की विकासात्मक योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के दौरान मिली.
बैठक में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान यह बात सामने आयी कि सारण के बजाय सीवान में ज्यादा पुरुष एवं महिला परिवार नियोजन के कृत्रिम उपायों का ज्यादा उपयोग करते है.
बैठक में क्षेत्रीय उपनिदेशक स्वास्थ्य ने बताया कि सारण में जहां 42046 पुरुष गर्भ निरोधक का उपयोग करते हैं वहीं सीवान में 1 लाख 81 हजार 720 जबकि गोपालगंज में 41331. इसी प्रकार सारण में 3295 महिलाएं, अबतक कॉपर-टी का उपयोग कर सकी है. जबकि सीवान में 8109 तो गोपालगंज में 1652. इसी प्रकार गर्भ निरोधक दवाओं के सेवन में सीवान की महिलाएं 18559 शामिल होकर प्रथम स्थान पर है. जबकि सारण में 18 हजार 459 तो गोपालगंज 4682 महिलाएं ही गर्भ निरोधक गोली की सेवन करती है. हालांकि ये अधिकतर उपलब्धि लक्ष्य से काफी कम है.
उधर, प्रमंडलीय आयुक्त ने सहकारिता विभाग के समीक्षा के दौरान, सारण, सीवान, गोपालगंज में अपूर्ण गोदामों के निर्माण, गैसी फायर आदि की स्थापना की लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया. प्रमंडलीय आयुक्त ने सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि अगली बैठक में पूरी तरह तैयार होकर आये. आयुक्त के सचिव प्रवीण कुमार झा, योजना पदाधिकारी सुरेश स्वप्निल, उपनिदेशक जनसंपर्क अनिरुद्ध कुमार चौधरी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement