19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसे में बच्ची की गयी जान

दुखद. अनियंत्रित जीप की चपेट में आने से हुई दुर्घटना घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने किया घंटों सड़क जाम वरीय पदाधिकारी के समझाने-बुझाने के बाद समाप्त हुआ जाम बनियापुर : राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 101 पर थाना क्षेत्र के चेतन छपरा में अनियंत्रित कमांडर जीप की चपेट में आने चार वर्षीय बच्ची की […]

दुखद. अनियंत्रित जीप की चपेट में आने से हुई दुर्घटना

घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने किया घंटों सड़क जाम
वरीय पदाधिकारी के समझाने-बुझाने के बाद समाप्त हुआ जाम
बनियापुर : राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 101 पर थाना क्षेत्र के चेतन छपरा में अनियंत्रित कमांडर जीप की चपेट में आने चार वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. बच्ची थाना क्षेत्र के नदैवा निवासी रणजीत कुमार राम की पुत्री थी, जो अपने माता-पिता के साथ घर जाने के क्रम मे विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित वाहन की चपेट में आ घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया. वाहन चालक वाहन छोड़ फरार होने मे सफल रहा. घटना की सूचना पर पहुंचे ग्रामीण आक्रोशित हो गये एवं शव को बीच सड़क पर बांस-बल्ला रख सड़क को जाम कर आवागमन बंद कर दिया.
सड़क जाम से अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रही तथा यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. सड़क जाम की सूचना पर थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह ने पूरे दल-बल के साथ पहुंच जाम समाप्त कराने का प्रयास किया, मगर आक्रोशित ग्रामीण चालक की गिरफ्तारी, मृतका के परिजनों को उचित मुआवजा, सड़क मार्ग पर गति अवरोधक का निर्माण एवं वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. सूचना पर एसडीपीओ मनीष कुमार ने घटना स्थल पर पहुंच स्थानीय प्रशासन से बात कर तत्काल सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत 20 हजार रुपये दिलाते हुए अन्य मांगों पर त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजा. मृतका के पिता के फर्द बयान पर स्थानीय थाने में अज्ञात चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. जाम समाप्त कराने में सीओ ललन प्रसाद सिंह, स्थानीय मुखिया पति रवींद्र कुमार राम की अहम भूमिका रही. पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाली वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है. मृतका के पिता ने बताया कि वे अपने परिजनों के साथ आंध्रप्रदेश में रहते हैं. वे डेंगू से पीड़ित होने पर अपने घर जा रहे थे. अपने घर के पास चौक पर जैसे ही वाहन से उतर घर जाने ही वाले थे, वैसे ही बेटी विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित वाहन की चपेट में आ गयी. घटना से आहत मृतका की मां अचेत हो जा रही थी. होश आने पर कहती कि जिस पुत्री को हजारों किमी की यात्रा में संभाल कर लायी, उसकी मौत घर पहुंचने के करीब हो गयी. मृतका का छोटा भाई अपलक बहन के शव को देख रहा था.
उसे यह समझ में नहीं आ रहा था कि उसकी बहन अब इस दुनिया में नहीं रही.
नदियों का जल स्तर बढ़ा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें