गवाह ने पुलिस पर धमकाने का लगाया आरोप
Advertisement
सोहैल हिंगोरा अपहरण मामले में हुई गवाही
गवाह ने पुलिस पर धमकाने का लगाया आरोप आरोपितों की हुई हाजिरी व पेशी छपरा (कोर्ट) : गुजरात के उद्योगपति सोहैल हिंगोरा के अपहरण मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से साक्ष्य प्रस्तुत किया गया. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम दीनानाथ पांडेय के कोर्ट में चल रहे हिंगोरा अपहरण मामले में अभियोजन ने साक्ष्य […]
आरोपितों की हुई हाजिरी व पेशी
छपरा (कोर्ट) : गुजरात के उद्योगपति सोहैल हिंगोरा के अपहरण मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से साक्ष्य प्रस्तुत किया गया. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम दीनानाथ पांडेय के कोर्ट में चल रहे हिंगोरा अपहरण मामले में अभियोजन ने साक्ष्य के लिए वैशाली जिला के विदुपुर थाना क्षेत्र के चेचर गांव निवासी व मामले में आरोपित बनाये गये सबल किशोर सिंह के पुत्र राहुल कुमार सिंह को कोर्ट में पेश किया.
गवाही के दौरान राहुल ने पूर्व में मजिस्ट्रेट के समक्ष अपने 164 के बयान पर किये गये हस्ताक्षर की पहचान की. वहीं उसने अपने बयान में कहा कि पुलिस जिस वक्त उसका बयान मजिस्ट्रेट के समक्ष दिलाने ले गयी तो उसे धमकी दिया कि तुम्हे जो कहा गया है, वहीं बयान देना है. नहीं तो तुम्हे भी तेरे पिता की तरह मामले में अभियुक्त बना देंगे. उसने उस वक्त जो भी बयान दिया था, वह पुलिस के दबाव में दिया गया था. साथ ही मजिस्ट्रेट साहब ने भी कुछ समझाया या सुनाया नहीं था और पुलिस वहां मौजूद थी. साथ ही कहा कि उसने पुलिस के समक्ष कोई बयान नहीं दिया था.
अभियोजन पक्ष की ओर से साक्ष्य का परीक्षण तो बचाव पक्ष की ओर से प्रति परीक्षण किया गया. मामले में गवाही को लेकर मंडल कारा में बंद आरोपित पंकज कुमार मोती को पेशी के लिए लाया गया तो वहीं गणेश मुंडा, गौतम कुमार कक्कू और सबल किशोर सिंह ने भी हाजिरी दी. अन्य आरोपित रामप्रकाश, रविश कुमार, नागमणि सिंह और संदीप कुमार महतो की ओर से उसके अधिवक्ता ने आवेदन पेश किया, जिसे कोर्ट ने स्वीकार करते हुए 28 जुलाई की तिथि निर्धारित की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement