28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुप्रीम व हाइकोर्ट के जज आज छपरा में

समारोह. स्व राधेश्याम सिन्हा अधिवक्ता स्मारक भवन व प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में होंगे शामिल सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने बनायी रणनीति 16 स्थानों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी होंगे तैनात छपरा (सदर) : छपरा विधि मंडल परिसर में नवनिर्मित स्व राधेश्याम सिन्हा अधिवक्ता स्मारक भवन के उद्घाटन तथा स्व सिन्हा एवं उनके पिता स्व […]

समारोह. स्व राधेश्याम सिन्हा अधिवक्ता स्मारक भवन व प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में होंगे शामिल

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने बनायी रणनीति
16 स्थानों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी होंगे तैनात
छपरा (सदर) : छपरा विधि मंडल परिसर में नवनिर्मित स्व राधेश्याम सिन्हा अधिवक्ता स्मारक भवन के उद्घाटन तथा स्व सिन्हा एवं उनके पिता स्व गगनदेव नारायण सिन्हा अधिवक्ता की प्रतिमा के शनिवार को अनावरण के अवसर पर सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति शिव कीर्ति सिंह तथा पटना उच्च न्यायालय के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश आइए अंसारी समेत 21 न्यायिक पदाधिकारियों के छपरा आगमन के दौरान तैयारियों को लेकर प्रशासनिक महकमा पूरे दिन रणनीति बनाने में जुटा रहा.
विधि व्यवस्था को लेकर जिला पदाधिकारी दीपक आनंद तथा पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज के द्वारा संयुक्त आदेश निकाल कर कुल 16 स्थानों पर 30 मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी व जवानों को तैनात किया गया है. विधि व्यवस्था को लेकर विशेष तैयारी के मद्देनजर एडीएम राजेश कुमार तथा डीडीसी सुनील कुमार के द्वारा अपराह्न में समाहरणालय सभागार में विधि व्यवस्था से जुड़े पदाधिकारियों की एक बैठक हुई,
जिसमें शहर के भिखारी चौक से लेकर गांधी चौक, मौना चौक, सर्किट हाउस, छपरा आइबी, नगर थाना चौक, सिविल कोर्ट के मुख्य द्वार, सभा स्थल, न्यायमूर्ति दिनेश सिंह के आवास पर पुरुष एवं महिला मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है. इस अवसर पर पटना उच्च न्यायालय के अन्य न्यायाधीश भी 9.30 बजे पूर्वाह्न तक छपरा सर्किट हाउस पहुंच जायेंगे. वहीं कार्यक्रम अपराह्न 2.45 बजे तक चलेगा. कार्यक्रम को लेकर प्रशासन के साथ-साथ विधि मंडल में भी तैयारियां चल रही हैं.
विधि मंडल परिसर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम
9.30 पूर्वाह्न- न्यायाधीश का परिसदन में आगमन व गार्ड ऑफ ऑनर
9.40- जलपान व चाय
9.55-कार्यक्रम स्थल पर न्यायाधीशों का आगमन
10.00-राधेश्याम सिन्हा स्मारक भवन का न्यायमूर्ति शिव कीर्ति सिंह द्वारा उद्घाटन
10.05-राधेश्याम सिन्हा की मूर्ति का अनावरण उच्च न्यायालय के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश इकबाल अहमद अंसारी द्वारा
10-15- न्यायमूर्तियों एवं गण्यमान्य अतिथियों का अभिनंदन एवं स्वागत
2.30-अपराह्न-समूह फोटोग्राफी
2.45- गार्ड ऑफ ऑनर के उपरांत परिसदन से अतिथियों का अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें