दिघवारा : दो प्रखंडों को जोड़नेवाली माही नदी पर बने अकबरपुर केशरपुर पुल के एप्रोच सड़क पानी के बढ़ते दबाव के कारण आधे से अधिक भाग में कट जाने से दोपहिया वाहनों का आवागमन बंद हो गया है. इससे लोगों की परेशानियां बढ़ गयी हैं. मालूम हो कि दिघवारा व दरियापुर प्रखंडों को जोड़नेवाले पुल को सोनपुर के पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह ने अपने ऐच्छिक कोष से बनवाया था. राशि कम होने के कारण केवल पुल बन कर तैयार हो गया.
वहीं एप्रोच सड़क के लिए तत्कालीन मुखिया गुड्डू सिंह द्वारा मिट्टी का कार्य करा कर बारहगांवा के लोगों का सपना पूरा किया था. मगर कुछ माह पूर्व ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा करोड़ों रुपये की लागत से उसी पुल के सटे एक नया पुल बनाने का कार्य शुरू हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता व ठेकेदार की लापरवाही के कारण पुराने पुल की एप्रोच सड़क की मिट्टी ढह गयी, जिस कारण अब दोपहिया वाहनों का आवागमन भी बंद हो गया है. हालांकि विभाग ने बोरे में मिट्टी भर कर कर पुल के निकट कटाव को रोकने का कार्य शुरू किया है.
कटाव स्थल पर स्थानीय विधायक रामानुज प्रसाद ,सोनपुर एसडीओ मदन कुमार, सोनपुर डीसीएलआर उपेंद्र कुमार पाल, दिघवारा बीडीओ राजमीति पासवान ,सीओ अजय शंकर ने पहुंच कर स्थिति की जानकारी ली व युद्ध स्तर पर मिट्टी भराई कराने का निर्देश दिया.