28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिले छह संदिग्ध मरीज

दहशत. बरसात का मौसम शुरू होते ही डेंगू फैलने की बढ़ी आशंका सदर अस्पताल में बना स्पेशल वार्ड जिले में डेंगू के आधा दर्जन संदिग्ध मरीज मिले हैं, जिनकी जांच करायी जा रही है. तात्कालिक रूप से यह स्पष्ट तौर पर नहीं कहा जा सकता है कि इन्हें डेंगू है या नहीं. गहन जांच के […]

दहशत. बरसात का मौसम शुरू होते ही डेंगू फैलने की बढ़ी आशंका

सदर अस्पताल में बना स्पेशल वार्ड
जिले में डेंगू के आधा दर्जन संदिग्ध मरीज मिले हैं, जिनकी जांच करायी जा रही है. तात्कालिक रूप से यह स्पष्ट तौर पर नहीं कहा जा सकता है कि इन्हें डेंगू है या नहीं. गहन जांच के बाद ही वस्तुस्थिति स्पष्ट हो सकेगी. इस दिशा में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कार्रवाई की जा रही है.
छपरा (सारण) : बारिश का मौसम शुरू होते ही डेंगू की बीमारी फैलने की आशंका बढ़ गयी है. इस मौसम में इसका बहुत ज्यादा प्रकोप बढ़ने की आशंका रहती है. जानकार लोगों का कहना है कि डेंगू बारिश में इसलिए भी खतरनाक होता है, क्योंकि डेंगू का लार्वा नमी मिलते ही सक्रिय हो जाता है. यह जानकर आपको हैरानी होगी कि जहां मरम्मत या निर्माण का काम होता है, वहां डेंगू का लार्वा सबसे ज्यादा पाया जाता है. यहां पानी भरे होने के कारण लार्वा जल्दी एक्टिव हो जाता है.
क्या है डेंगू
डेंगू मादा एडिस एजिप्टी मच्छर के काटने से फैलता है. डेंगू के लक्षणों में तेज बुखार, जोड़ों में दर्द, मसल्स में और हड्डियों में दर्द की शिकायत, शरीर पर लाल चकते पड़ना, सिरदर्द होना और हल्की ब्लीडिंग होना बहुत आम है. बारिश के मौसम में डेंगू से बचाव के लिए सावधानी जरूरी है. इसके लिए आपको थोड़ा सचेत होने की जरूरत है. इसके कारण व लक्षण की जानकारी होने से भी मरीजों को ससमय बचाया जा सकेगा.
इन पर भी दें ध्यान
बारिश के मौसम व्यक्ति का इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है
बारिश के मौसम में बहुत सारी बीमारियां लग जाती हैं
प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है, ऐसे में ऑयली खाना खाने से बचें
साथ ही जल्दी पचनेवाले भोजन का सेवन करें
क्या कहते हैं चिकित्सक
डेंगू होने के कारण, उसके लक्षण तथा बचाव के बारे में आमजनों को जानकारी देना जरूरी है. इससे डेंगू की रोकथाम संभव है.
डाॅ अनिल कुमार, फिजिशियन एवं रि-कंस्ट्रक्टिव सर्जन, छपरा
क्या कहते हैं अधिकारी
डेंगू की बीमारी फैलने की आशंका के मद्देनजर सदर अस्पताल के ओपीडी तथा इमरजेंसी के चिकित्सकों को एलर्ट कर दिया गया है. संदिग्ध मरीजों के आने पर उनकी जांच करायी जा रही है और डेंगू मरीजों के लिए अलग से वार्ड बनाया गया है.
डाॅ शंभुनाथ सिंह, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल, छपरा
डेंगू वायरल से बचाव के लिए करें ये उपाय
आपके आसपास और घर में बारिश का पानी कहीं भी भरा दिखता है तो, उसको तुरंत निकाल दें
घर में प्लास्टिक के बरतन, ड्रम या पुरानी चीजें, जिनमें पानी भर सकता है, उन्हें ढंक या उल्टा करके रखें.
त्वचा पर रिपेलंट लगा कर रखें
माॅनसून के मौसम में खास कर बारिश के वक्त गहरे रंग के कपड़े नहीं पहनें, क्योंकि इससे मच्छर आकर्षित होते हैं
परिवार के हर सदस्य को पूरी बाजू के कपड़े और फुल ट्राउजर पहना कर रखें
घर के अंदर फूल रखना पसंद है, लेकिन ये ध्यान रहे कि फूलदान में पुराना पानी न हो
रोजाना इसे साफ करें और मच्छर के अंडों को वहां से साफ करते रहें
कपड़ों को अंधेरे में सुखाने से बचें, इससे मच्छर का कपड़ों में छुपना आसान होता है
बाहर जा रहे हैं तो, बाथरूम और किचेन के सभी बरतन ढंक कर जाएं, ताकि उसमें मच्छर न पनपें
घर के छोटे-छोटे कोनों को साफ रखें
खिड़की-दरवाजों से मच्छर अंदर न आ पाएं इसके लिए घर पूरी तरह से बंद रखें
घर के आसपास कीटनाशक दवा डालें और नाले खाली रखें
किसी को बुखार दो दिनों से है, तो तुरंत डॉक्टर को दिखायें.
ताजे फल व सब्जियों का करें सेवन
बारिश के मौसम में बाहर का खाना खाने से बचें
फल और सब्जियां खाने से पहले अच्छी तरह से धोएं.
देर तक काट कर रखे गये फल और सब्जियां न खाएं
हाथ धोकर खाना खाएं
बांसी भोजन बिल्कुल न खाएं
बारिश के मौसम में बहुत सारी सब्जियां या फल स्टोर करके न रखें
ताजा फल और सब्जियां खरीद कर लाएं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें